एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन दूसरे दिन जारीदो चरण की वार्ता असफलडीएम ने निदेशक से बात करने की बात कही फोटो संख्या- 17परिचय- अनशन पर बैठे शिक्षकगण दरभंगा. मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन को ले मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ का बेमियादी अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इनके समर्थन में दिनभर दर्जनों शिक्षक डटे रहे. दिन मेंं दो बार डीइओ एवं डीपीओ स्थापना से वार्ता भी हुई किंतु वार्ता विफल रहा. शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल विभागीय अधिकारियांे से 20 दिसंबर तक पदस्थापन आदेश निकालने का लिखित समझौता चाहते थे. इसके साथ ही पदस्थापन में विवादास्पद लिपिक को मुक्त कराना चाहते थे. डीइओ दीपनारायण यादव एवं डीपीओ स्थापना दिनेश साफी लिपिक को पदस्थापन कार्य से मुक्त करने को तैयार थे, किंतु पदस्थापन आदेश की कोई तिथि निर्धारित क लिखित देने को तैयार नहीं थे. वहीं दूसरी ओर वे विभाग से मार्गदर्शन लाने की भी बात कर रहे थे. किंतु सचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल का मानना था कि यह प्रक्रिया फंसने वाला है. जब हाइकोर्ट के आदेश में डीइओ व डीपीओ को पदस्थापन करने को कहा है,ऐसे में मार्गदर्शन की कोई आवश्यकता नहीं है. पदस्थापन कर इसकी सूचना विभाग को दे दी जाय. इसपर प्रतिकुल आदेश विभाग का लागू होगा. प्रतिनिधिमंडल का यह भी कहना था कि अगर 31 दिसंबर तक पदस्थापन आदेश नहीं निकला तो वे 7वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रह जायेंगे. इसीलिए वे विभागीय अधिकारी से लचीला रूख अपनाने की मिन्नत कर रहे थे. वहीं मंगलवार को देानों चरण की वार्ता में शिक्षा अधिकारियों का लचीला रूख था, किंतु पदस्थापन आदेश की तिथि निर्धारित नहीं होने से अनशन टूट नहीं सका. वहीं दूसरी ओर इनके समर्थन में कुछ शिक्षक देर शाम जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी से भी मिलने के प्रयास में देखे गये जबकि शाम तक अनशनकारी का मेडिकल जांच नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश देखा गया. वहीं बढ़ते ठंड से किसी अनहोनी घटना को लेकर सशंकित दिख रहे थे. हालांकि पुलिस प्रशासन देर शाम अनशन स्थल पर अनशनकारियों की सुधि लेने पहुंचे. जबकि कुछ शिक्षक दूर पदस्थापन की डर से अनशन स्थल से अलग चाय-पान दुकान पर समर्थन तो जता रहे थे किंतु खुलकर सामने नहीं आ रहे थे. वहीं इनमें विभिन्न संघों की पदस्थापन को लेकर भिन्न-भिन्न तरह के चर्चा का बाजार गरम रहा. क्या है पदस्थापन का विभागीय आदेश वर्ष 13 में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के उपरांत पदस्थापन आदेश में कहा गया है कि प्रोन्नति नियमावली 11 के अनुसार प्रोन्नत शिक्षकों का पदस्थापन संख्या के अनुपात में प्रखंडवार मध्य विद्यालयों की संख्या को ध्यान में रखकर आनुपातिक किया जायेगा. वहीं प्रखंड के निकासी एवं व्ययन विद्यालय के एचएम का पद भरे जायेंगे. जबकि इसके बाद संकुल स्कूल के एचएम पद पर पदस्थापन होगा. एक वर्ष के अंदर सेवानिवृत्त शिक्षकों को इच्छित स्थान तथा विकलांग एवं महिला शिक्षक के मामले में उनकी इच्छा का ध्यान रखने को कहा गया है. हालांकि शिक्षक इसके बाद के विभागीय आदेश संख्या 240 दिनांक 19 फवरी 14 के अनुसार पदस्थापन की चर्चा कर रहे थे. कोट::::::मुझे मामले की जानकारी है. दोनों पक्षों से मेरी बात हुई है. न्यायालय का आदेश है तो लागू होगा. पदस्थापन नियमानुकूल किया जायेगा, इसके लिए वक्त चाहिए. मैं इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के निदेशक से बात करूंगा बाला मुरूगन डी, डीएम, दरभंगा 36 माध्यमिक शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र सभी अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान के फोटो संख्या-12परिचय- शिक्षक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र देते जिप अध्यक्ष दरभंगा : विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला परिषद परिसर में 36 माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया. जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के कारण गत सितंबर माह में नियोजन पत्र नही दिया जा सका था. इन अभ्यर्थियों को जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी एवं उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा ने नियोजन प्रदान किये. सभी चयनित अभ्यर्थी सामाजिक विज्ञान विषय के हैं. इसीके साथ जिले में एक बार फिर से नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गयी. 19को होगा नगर निगम व परिषद अंतर्गत नियोजन पत्र वितरण विभागीय शिड्यूल के अनुसार 16 दिसंबर को चयनित माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण के साथ जिले में नियोजन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.19 दिसंबर को नगर निगम एवं नगर परिषद बेनीपुर अंतर्गत शिक्षकों का नियोजन पत्र वितरण का शिड्यूल निर्धारित है.
BREAKING NEWS
एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन दूसरे दिन जारी
एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन दूसरे दिन जारीदो चरण की वार्ता असफलडीएम ने निदेशक से बात करने की बात कही फोटो संख्या- 17परिचय- अनशन पर बैठे शिक्षकगण दरभंगा. मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन को ले मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ का बेमियादी अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement