अगस्त माह से बंद है 108 नंबर एम्बुलेंस का संचालनरोजगार देकर छीन लिया चालकों का रोजी रोटीदरभंगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने गरीब हितैषी योजना 108 एम्बुलेंस 2010 में शुरू किया था. इसने सड़क विहीन गांवों के गंभीर मरीजों को वहां से डीएमसीएच या पटना लाकर जान बचायी.अब 108 वाहन व 10 चालकों की जान सांसत मेें है. सरकार के 9 अगस्त के आदेश पर अन्य जिलों में इस एम्बुलेंस को चलाया जा रहा है. इसके चालकों की भी रोजी रोटी चल रही है. लेकिन इस जिले के सीएस ने सरकार के आदेश को फाइलों में बंद कर गंभीर मरीजों के उपचार और वाहन चालकों पर पानी फेर दिया है. जिले का यह दो एम्बुलेंस बेनीपुर और डीएमसीएच में सड़ रहा है. इधर एम्बुलेंस चालकों ने सीएस कार्यालय के बाबुओं से गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद सीएस ने इसे अनसुनी कर दी है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अन्य जिले की तरह यहां की एम्बुलेंस को चलाया जाय ताकि उनकी रोजी रोटी नहीं छीने. सरकार के आदेश में कहा गया है कि यह एम्बुलेंस सेवा चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड मुंबई की ओर से दिया गया था. इसका पांच साल का अनुबंध इस अगस्त में पूरा हो गया है. सीएस एम्बुलेंस को चालू हालत में प्राप्त करें. इसके साथ ही वाहन को पूर्व की तरह मरीजों की सेवा में लगाएं. इस एम्बुलेंस को राज्यस्तरीय टॉल फ्री 108 कॉल सेंटर से जोड़ें. लेकिन सरकार का यह आदेश सीएस कार्यालय में पांच माह से पड़ा हुआ है. सीएस डा श्रीराम सिंह ने बताया कि खोजबीन के बाद इसे चालू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अगस्त माह से बंद है 108 नंबर एम्बुलेंस का संचालन
अगस्त माह से बंद है 108 नंबर एम्बुलेंस का संचालनरोजगार देकर छीन लिया चालकों का रोजी रोटीदरभंगा. राज्य स्वास्थ्य समिति ने गरीब हितैषी योजना 108 एम्बुलेंस 2010 में शुरू किया था. इसने सड़क विहीन गांवों के गंभीर मरीजों को वहां से डीएमसीएच या पटना लाकर जान बचायी.अब 108 वाहन व 10 चालकों की जान सांसत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement