प्रतिकुलपति से वार्ता को राजी नहीं हुआ संघकुलपति से वार्ता पर अड़ा रहा संघफोटो-16परिचय- कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह व सुरक्षा गार्डदरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ की वार्ता विवि प्रशासन की पहल के बावजूद नहीं हो सकी. संघ की ओर से मंगलवार को किये गये प्रदर्शन के बाद चल रही. रही सभा के दौरान कुलसचिव डा अजित कुमार सिंह, कुलानुशासक डा अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक कला डा श्याम चंद्र गुप्ता एवं विज्ञान डा अजित कुमार चौधरी, भू संपदा अधिकारी डा सुरेंद्र प्रसाद सुमन आदि पदाधिकारों का दल सभास्थल पर पहुंचक र पहल शुरु की और कुलपति की ओर से वार्ता के लिए प्रतिकुलपति को अधिकृत किये जाने की बात कही. इस पर संघ के अधिकारियों ने कहा कि वार्ता के क्रियान्वयन की सीमा प्रतिकु लपति की कहां तक है, इसकी जानकारी हमें है. ऐसी परिस्थिति में कुलपति से वार्ता करने पर ही मांगों की बावत समस्या का निदान हो सके गा. वैसे भी जब कुलपति स्वयं कार्यालीय कक्ष में मौजूद है तो ऐसी स्थिति में दूसरे अधिकारी से वार्ता करने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि वार्ता का पहल करने वाले दलों के अधिकारियों ने उनके मांगों के बावत तैयार जबाव को दिखाते हुए संघ के अधिकारियों को प्रतिकुलपति से वार्ता कर लेने की बात मान लेने का आग्रह किया. लेकिन वे लोग इस बात पर अड़े रहे कि वार्ता केवल कुलपति से ही करेंगे. नहीं मानने पर अधिकारियों का दल लौट कर इसकी सूचना कुलपति को दी. इस पर कुलपति की ओर से जबाव मिला कि जब प्रतिकुलपति को अधिकृत कर दिया तो उन कर्मियों को उन्हीं से वार्ता करने की बात उन्हें बात दें. इसके बाद संघ की ओर से कुलपति का घेराव किये जाने की घोषणा की गयी और सारे प्रदर्शनकारी कर्मचारी कुलपति के कार्यालीय कक्ष के सामने ग्रील के बाहर कुलपति को कर्मचारी विरोधी बताते हुए अपनी मांगों के बावत नारेबाजी शुरु कर दी. नारेबाजी करीब चार बजे तक चला. नारेबाजी के दौरान कर्मी एवं कुछ बगैर कर्मी साथ मिलकर आंदोलन कर रहे कर्मियों के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के साथ बहस कर रहे थे. इस बीच यह मामला कई बार हंगामा का रुप लिया, लेकिन ग्रील बंद रहने की वजह से बात आगे नहीं हो सका. हालांकि ग्रिल के भीतर कुलानुशासक, कुलसचिव, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं विज्ञान तथा पेंशन अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद आंदोलनकारी पुन: संघ कार्यालय के लिए आने लगे तो प्रशासनिक भवन परिसर से निकलने के बाद भी इन कर्मियों की अभद्रता का दंश झेलना पड़ा. बावजूद इसके आगे बात नहीं बढ़ी और कर्मचारी अपने संघ कार्यालय पहुंचे.
प्रतिकुलपति से वार्ता को राजी नहीं हुआ संघ
प्रतिकुलपति से वार्ता को राजी नहीं हुआ संघकुलपति से वार्ता पर अड़ा रहा संघफोटो-16परिचय- कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह व सुरक्षा गार्डदरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ की वार्ता विवि प्रशासन की पहल के बावजूद नहीं हो सकी. संघ की ओर से मंगलवार को किये गये प्रदर्शन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement