डीएमसीएच प्रशासन व संघ के बीच वार्ता विफलआंदोलन तेज करने की अपील फोटो संख्या- 06 परिचय- धरना पर बैठे जनस्वास्थ्य कर्मी दरभंगा. बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा के प्रतिनिधि और अस्पताल अधीक्षक के बीच हुई वार्ता मंगलवार को विफल हो गयी. संघ के प्रतिनिधि लंबित मांगों का समाधान ऑन द स्पॉट करने पर डटे थे जबकि अस्पताल अधीक्षक ने सभी मांगों की पूर्ति का आश्वासन भर दिया. प्रतिनिधि ने अस्पताल अधीक्षक के आश्वासन को मानने से इंकार कर दिया और मांगों की पूर्ति ऑन द स्पॉट होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा कर दी गयी. मांगों में एसीपी का एरियर भुगतान, अवैध कब्जा से नर्स आवासों को मुक्त करने, कर्मियों पर शोषण बंद करने, निलंबन वापस लेने, अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के घूसखोरी से मुक्त करने समेत अन्य शामिल है. प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, लक्ष्मण झा, प्रकाश सहनी, सूर्यवंश यादव, उदय शंकर सिंह, विंदु कुमारी, गणेश विद्यार्थी आदि शामिल थे. इसके पूर्व पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कर्मियों का धरना अधीक्षक कार्यालय के समक्ष शुरू हुई. स्थल पर प्रकाश कुमार सहनी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अस्पताल अधीक्षक की मनमानी के खिलाफ आंदोलन तेज करने की अपील की गयी. सभा में समरेंद्र मिश्र, सत्यनारायण राय, मोहन राय, राजन मसीह, ललन शर्मा, अजय कुमार साह, राम बालक यादव, विजय कुमार, मो सदरे आलम, रेणु कुमारी-1, कुमारी निर्मला, गीता कुमारी-1, रामनारायण यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, बैद्यनाथ लाल देव, शिवजी महतो आि उपस्थित थे. अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि वार्ता विफल हो गयी है. संघ के सभी मांगों की पूर्ति का आश्वासन दिया गया है लेकिन ऑन द स्पॉट मांगों की पूर्ति पर कर्मी डटे हैं.
BREAKING NEWS
डीएमसीएच प्रशासन व संघ के बीच वार्ता विफल
डीएमसीएच प्रशासन व संघ के बीच वार्ता विफलआंदोलन तेज करने की अपील फोटो संख्या- 06 परिचय- धरना पर बैठे जनस्वास्थ्य कर्मी दरभंगा. बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की डीएमसीएच शाखा के प्रतिनिधि और अस्पताल अधीक्षक के बीच हुई वार्ता मंगलवार को विफल हो गयी. संघ के प्रतिनिधि लंबित मांगों का समाधान ऑन द स्पॉट करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement