चाचा ने राजद छोड़ जदयू का थामा दामनफोटो::::::::25परिचय : जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद स्वागत करते कार्यकर्ता महागठबंधन की विधानसभा स्तरीय चुनावी समीक्षा बैठक में किया ऐलानराजद नेताओं ने मनाने की हरसंभव की कोशिशलालू प्रसाद पर लगाया परिवारवाद का आरोप अलीनगर चाचा ने अंतत: राजद का दामन छोड़ जदयू का दामन थाम लिया. विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रतिनिधि भवन परिसर में बुलाई गयी थी. पहले से ही उन्होंने पार्टी बदलने का नहीं बल्कि प्रखंड राजद अलीनगर को जदयू में विलय कराने का संकेत दिया था. हालांकि उनके साथ पूरी यूनिट तो नहीं,करीब ढाई दर्जन नेताओं ने राजद को छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया. अलीनगर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए चाचा की उपाधि प्राप्त पूर्व जीप अध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ नेता सफी अहमद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद और वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्लिमेंट्री बोर्ड का कोई महत्व नहीं है. टिकट भी अपनी मर्जी से बांटते हैं. मंत्री भी अपनी इच्छा पर बनाते हैं. पांच पांच बार जीतने वाल विधायक ललित यादव, इलियास हुसैन एवं डॉ फैयाज अहमद का नाम लेते हुए कहा इन्हें नजर अंदाज किया गया राजद अध्यक्ष ने अनिल यादव,किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष बैधनाथ यादव, घनश्यामपुर कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, घनश्यामपुर राजद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह समेत अन्य ने उनसे गार्जियन की भूमिका में बने रहने का अनुरोध किया. पर वे नहीं मानें. लालू प्रसाद के दोनों बेटों को मंत्री बनाने एवं अब्दुलबारी सिद्धिकी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुलेमंच से नाराजगी जतायी. बावजूद सफी अहमद ने राजद छोड़कर जदयू में जाने की घोषणा कर दी. मौके पर ही जेडीयू जिला महासचिव बदरे आलम मुन्ना ने चाचा सहित मुखिया मोकीत नवाज, जमशेद आलम ,मोहम्मद राशिद,शकील अहमद सहित दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. हालांकि उनकी घोषणा के बाद राजद के कई लोग बैठक से खिसक गये. बैठक के समापन की घोषणा जदयू नेता व सरपंच कमरु द्दीन आजाद ने की. बैठक में जूटे लोगों ने कहा कि यह समीक्षा बैठक नहीं बल्कि दल परिवर्तन बैठक थी. राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ,बैधनाथ यादव शत्रुधन राम, पवित्र पासवान घनश्यामपुर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव एवं पूर्व प्रखण्डअध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव आदि ने सफी अहदम के पार्टी छोड़कर जाने पर दुख व्यक्त किया. इस बैठक में राजकांत शर्मा, फखरे आलम लड्डू,रजिवान आलम,मो दस्तगीर एवं समतोला देवी सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता जुटे थे़
BREAKING NEWS
चाचा ने राजद छोड़ जदयू का थामा दामन
चाचा ने राजद छोड़ जदयू का थामा दामनफोटो::::::::25परिचय : जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद स्वागत करते कार्यकर्ता महागठबंधन की विधानसभा स्तरीय चुनावी समीक्षा बैठक में किया ऐलानराजद नेताओं ने मनाने की हरसंभव की कोशिशलालू प्रसाद पर लगाया परिवारवाद का आरोप अलीनगर चाचा ने अंतत: राजद का दामन छोड़ जदयू का दामन थाम लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement