9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय युवा उत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

राज्यस्तरीय युवा उत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन17 से 19 तक होगा आयेाजन दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव के सफलता पूर्वक समापन के बाद जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी तेज कर दी है. इसका आयोजन 17, 18 व 19 दिसंबर को किया जाना है. इसकी सफलता को लेकर गठित […]

राज्यस्तरीय युवा उत्सव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन17 से 19 तक होगा आयेाजन दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव के सफलता पूर्वक समापन के बाद जिला प्रशासन ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी तेज कर दी है. इसका आयोजन 17, 18 व 19 दिसंबर को किया जाना है. इसकी सफलता को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडेल अधिकारी व सहायक नोडेल पदाधिकारी आगंतुकों को ठहराने, भोजनादि, आयोजन स्थल आदि के इंतजाम में जुटे हैं. इसका आयोजन नेहरु स्टेडियम में किया जायेगा. जिला सामान्य शाखा के प्रभारी एसएस ओमी ने बताया कि राज्य स्तर के इस युवा महोत्सव में करीब डेढ हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इस तरह का जिला मेें यह पहला आयोजन होगा. युवा उत्सव में कई विधाओं में युवाओं की प्रस्तुति होगी. विभिन्न विधाओं के लिए अलग अलग प्रदर्शन केंद्र बनाये गये हैं. ताकि पहुंचने वाले प्रतिभागियों को दिक्कत न हो. 13 विधाओं में होगी प्रतियोगिताराज्यस्तर के इस युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रामपुर जिला में होगा. नेहरु स्टेडियम में आयोजित किये जाने पर राज्यस्तर के युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह में कला संस्कृति मंत्री के द्वारा किया जाना है. इस महोत्सव में अभ्यर्थीं 13 विधाओं में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे. इसमें लोकगीत, लोक गायन, एकांकी, नाटक, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, वाद्य यंत्र वादन, शास्त्रीय गायन एवं वादन, चाक्षुस कला प्रदर्शन आदि विधाओं में प्रस्तुति होगी. अलग अलग स्थलों पर होगी प्रस्तुतिचूंकि प्रतिभागी अधिक स्थल सीमित है सो अलग अलग स्थानों पर विधाओं की प्रस्तुति देगी. आयोजन के नोडेल पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि एकांकी नाटक, लोग गीत गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति डीएमसी के ऑडिटोरियम में होगी, चाक्षुस कला प्रदर्शनी का आयेाजन लहेरियासराय के इंडोर स्टेडियम में, शास्त्रीय गायन एवं वादन प्रतियोगिता सीएम ऑर्ट्स कॉलेज में, भाषण प्रतियोगिता एमएल एकेडमी में आयोजित है. इसके अतिरिक्त अन्य विधाओं की प्रस्तुति नेहरु स्टेडियम में की जायेगी. हर विधाओं में निर्णय के लिए तीन तीन जजाें की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें