वाटिका मेगा मार्ट के द्वितीय लक्की ड्रा के प्रथम विजेता बनी रश्मि द्वितीय लक्की ड्रा में लगभग 150 लोगों मिला उपहारप्रथम विजेता को फ्रीज, द्वितीय को वाॅशिंग मशनी एवं तृतीय विजेता को मिला माइक्रोओवेनफोटो संख्या::::::::::::::24फोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::दरभंगा मिर्जापुर स्थित वाटिका मेगा मार्ट में द्वितीय लक्की ड्रा के विजेताओं के नाम की घोषणा करते संचालक.दरभंगा. वाटिका मेगा मार्ट में खरीदारी करने वाले के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा. पिछले तीन माह से मेगा मार्ट में खरीदारी करने वाले ग्राहकों से लिये गये कूपन लक्की ड्रा निकाला गया. दो वर्ष की बच्ची सारण्या ने कूपन के ढेर से एक कूपन निकाल कर लक्की ड्रा की शुरुआत की. सारण्या के हाथों से निकले कूपन में रश्मि प्रथम विजेता बनी. उन्हें मोबाइल पर विजेता बनने की सूचना दी गयी. फ्रिज मिलने की बात सुनकर रश्मि के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मखनाही के रितिक को दूसरा एवं बहेड़ी के अमृता को तीसरा विजेता बनने की घोषणा हुई. इसके अलावा बंगाली टोला के शानी श्री को चौथा, रूनी श्रीवास्तव को पांचवा, मिर्जापुर के सरिता को छठा, विनीत कुमार झा को सातवां, मधुबनी के फजुउररहमान को आठवां, एमएलएसएम के एस एन झा को नौ वां एवं मोहनी खंडेलवाल के दसवां उपहार दिया गया. इसके अलावा 140 ग्राहक को सात्वांना पुरस्कार के रूप में नामों की घोषणा की गयी. इस मौके पर ग्राहकों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हम ग्राहकों के विशेष योजना चला रहे हैं. तीसरा लक्की ड्रा योजना की शुरुआत की जाएगी. लक्की ड्रा के अवसर पर वाटिका परिवार की ओर से रूकमानंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वाटिका मेगा मार्ट के द्वितीय लक्की ड्रा के प्रथम विजेता बनी रश्मि
वाटिका मेगा मार्ट के द्वितीय लक्की ड्रा के प्रथम विजेता बनी रश्मि द्वितीय लक्की ड्रा में लगभग 150 लोगों मिला उपहारप्रथम विजेता को फ्रीज, द्वितीय को वाॅशिंग मशनी एवं तृतीय विजेता को मिला माइक्रोओवेनफोटो संख्या::::::::::::::24फोटो परिचय:::::::::::::::::::::::::::दरभंगा मिर्जापुर स्थित वाटिका मेगा मार्ट में द्वितीय लक्की ड्रा के विजेताओं के नाम की घोषणा करते संचालक.दरभंगा. वाटिका मेगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement