पिकअप से कुचलकर बच्ची मौत पर बवाल, लाठी चार्ज उग्र भीड़ लगायी वाहन में आग, अग्निशमन दस्ता पहुंचादरभंगा-लहेरियासराय पथ को किया जाममौके पर पहुंचे सिटी एसपी व डीएसपीफोटो. 25, 26, 27 व 28परिचय. शव के पास खड़े परिजन, धू-धू कर जलती गाड़ी, विलाप करते परिजन व घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद सिटी एसपी व डीएसपी.रदरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर चौक पर रविवार की शाम पिकअप से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित उग्र भीड़ ने जहां वाहन में आग लगा दी, वहीं दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ को जाम कर दिया. स्थिति की नाजकत को देखते हुए सिटी एसपी हर किशोर राय व सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद खुद घटना स्थल पर पहुंचे. समय के साथ लोगों का आक्रोश और भड़क उठा. वाहन में आग लगाने के साथ ही उस पर लदे सामान में आग फूंक दी. वाहनों में तोड़फोड़ की. इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. इसमें कई चोटिल हो गये. रात 8.35 बजे पुलिसया कार्रवाई के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. वाहन सैदनगर निवासी शंकर पंजियार का बताया जाता है.जानकारी के अनुसार नहर खराजपुर निवासी राम सेवक महतो की 11 वर्षीय पुत्री सानिया कुमारी अपने ननिहाल हरपुर से अपने पिता के साथ वापस घर लौट रही थी. निकट में ही अपना गांव होने के कारण वह पैदल ही जा रही थी. इसी बीच जेल की पीछे की सड़क से पिकअप तेज गति से आ रही थी. उस पर डीजे व जेनेरेटर लदा था. मुख्य सड़क पर जा रहे पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पिता झटका खाकर दूर जा गिरा, जबकि बच्ची वाहन की चपेट में आ गयी. घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इधर वाहन चालक की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हो जाने से लोग आक्रोशित हो उठे. सड़क जाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. तत्काल लहेरियासराय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. उसने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ सुनने के लिए तैयार ही नहीं थी. लोगों का गुस्सा इतना भड़क उठा कि वाहन में आग फूंक दी. सूचना मिलते ही बगल में नेहरू स्टेडियम में चल रहे मिथिला लोक उत्सव में मौजूद सिटी एसपी व डीएसपी वहां तुरंत पहुंच गये. लोगों को शांत करने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन दस्ते को मौके पर बुलाया गया. दस्ते ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों ने वाहन पर लदे सामान को उतार कर उसमें भी आग फूंक डाला. वाहन के साथ सामाना धू-धू कर जलने लगा.इसके बाद आसपास में लगी गाड़ियों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई वाहनों को इससे क्षति पहुंची. इसमें एक पत्रकार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठी चटकानी शुरू कर दी. लाठी चार्ज होते ही लोगों का गुस्सा और भी भड़क उठा. स्थिति विस्फोटक हो गयी. हालांकि बाद में सभी भाग खड़े हुए. स्थिति शांत होने पर सिटी एसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दे सड़क जाम समाप्त कराया.
BREAKING NEWS
पिकअप से कुचलकर बच्ची मौत पर बवाल, लाठी चार्ज
पिकअप से कुचलकर बच्ची मौत पर बवाल, लाठी चार्ज उग्र भीड़ लगायी वाहन में आग, अग्निशमन दस्ता पहुंचादरभंगा-लहेरियासराय पथ को किया जाममौके पर पहुंचे सिटी एसपी व डीएसपीफोटो. 25, 26, 27 व 28परिचय. शव के पास खड़े परिजन, धू-धू कर जलती गाड़ी, विलाप करते परिजन व घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद सिटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement