14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौड़ाबौराम के पांच युवकों की मौत से सदमे में लोग

गौड़ाबौराम के पांच युवकों की मौत से सदमे में लोग तीन की मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में धंसना में दबकर हो गयीदो की मौत हैदराबाद में तेल फैक्टरी में काम करने के दौरान हुईगौड़ाबौराम. राज्य से बाहर मजदूरी कर रहे गौड़ाबौराम क्षेत्र के खतबारा निवासी बालेश्वर सहनी के 21 वर्षीय पुत्र छोटे सहनी तथा […]

गौड़ाबौराम के पांच युवकों की मौत से सदमे में लोग तीन की मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में धंसना में दबकर हो गयीदो की मौत हैदराबाद में तेल फैक्टरी में काम करने के दौरान हुईगौड़ाबौराम. राज्य से बाहर मजदूरी कर रहे गौड़ाबौराम क्षेत्र के खतबारा निवासी बालेश्वर सहनी के 21 वर्षीय पुत्र छोटे सहनी तथा सुरेश सहनी के दो पुत्र 35 वर्षीय अनिल सहनी व 38 वर्षीय मिथलेश सहनी की मौत हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो गयी. जानकारी के अनुसार मजदूरी के लिए दस माह पूर्व तीनों शिमला गये थे. वहां पर वह राजमिस्त्री के साथ मजदूर के रूप में काम करता था. इसी दौरान उसकी मौत गड्ढ़ा खोदने के क्रम में धंसना गिरने से उसमें दबकर हो गयी. इस घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि तीनों की लाश वहां से घर भेजा जा रहा है. दूसरी ओर करकौली निवासी मो.जुम्मन शेख का दो पुत्र शेख छोटे उर्फ बौका व शेख मुन्ना की मौत हैदराबाद के एक तेल फैक्टरी में काम करने के दौरान हो गयी. परिजनों के अनुसार दोनों भाई उस तेल फैक्टरी में कई वर्षों से मजदूर के रूप में काम करता था. इन दोनों का शव देर रात्रि में करकौली आने की संभावना है. बता दें कि गौड़ाबौराम प्रखंड के ढेर सारे लोग दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने के लिए जाते हैं. इस क्षेत्र में रोजगार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घर परिवार को छोड़कर लोग दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करते हैं. इस प्रखंड के पांच पांच युवकों की मौत दूसरे प्रदेशों में हो जाने की सूचना से पूरा प्रखंड मर्माहत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें