\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमाटी की खुशबू लिए रंग बिखेरने लगा लोक उत्सव \\\\टं३३ी१त्र/रदो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का शानदार आगाज वित्तमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन दरभंगा : मिथिला की माटी से जुड़ी विभिन्न विधाओं में पिरोयी गयी दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की शुरूआत वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने दीप प्रज्वलित कर की. शनिवार की शाम लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मिथिला लोक उत्सव के पहले दिन इसका उद्घाटन किया गया. कृषि प्रदर्शनी सह स्टॉल का शुभारंभ फीता काटकर वित्तमंत्री ने किया और विभिन्न स्टॉलों पर जाकर कृषि यांत्रिकीकरण मेला का मुआयना किया. इस क्रम में उन्होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे बीज वितरण और विभिन्न बैंकों के द्वारा दिया गया लोन के लाभुकों से भी बात की. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस दीप प्रज्वलन कार्यक्रम अतिथि वित्त मंत्री श्री सिद्दिकी, विधायक अमरनाथ गामी, संजय सरावगी, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया. मिथिला की विभिन्न लोक गाथाओं, लोकगीत, पारंपरिक लोक नृत्य समेत अन्य विधाओं में सजाया गया यह आयोजन पूर्व से चर्चित रहा है. इसकी प्रतीक्षा लोगों को रहती है. दो दिनों तक चलनेवाले इस आयोजन में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों के समागम से यह मनमोहक व यादगार बन जाता है. पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिथिला लोक उत्सव में मुंबई के कई ख्यातिलब्ध कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं. /इकरीब डेढ़ घंटे विलंब से हुआ उद्घाटन /इनिर्धारित समय अपराह्न 3 बजे की जगह करीब साढ़े चार बजे मिथिला लोक उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसकी वजह अतिथियों के आने में देरी रही. निर्धारित समय से देरी होने की वजह से पूरे आयोजन का समय खिसकता रहा. दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से किया गया. अतिथि वित्त मंत्री का स्वागत डीएम बाला मुरूगन डी ने पाग-चादर, मिथिला पेंटिंग व पुष्प गुच्छ देकर किया. इसी प्रकार विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी एवं विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुनील भारती का क्रमश: डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम अनिल चौधरी, मो वसीर ने पाग-चादर, मिथिला पेंटिंग व पुष्प गुच्छ देकर किया. वहीं सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, लनामिवि के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, कासिंदसं विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ और पाग-चादर से सम्मानित किया. /इसुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम /इआयोजन स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ज्यादा संजीदा दिख रही थी. पंडाल के भीतर सीसीटीवी कैमरे लोगों पर नजर रख रहे थे. वहीं मुख्य द्वार पर लगाये गये मेटल डिटेक्टर गेट लगाकर हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही थी. स्टेडियम के बाहर मुख्य सड़क पर भी पुलिस गश्त तेज थी. समाहरणालय के मार्ग पर किसी भी बड़े वाहन को आने की मनाही थी. दरभंगा क्लब का एरिया वीआइपी के लिए सुरक्षित रखा गया था. वाहनों की पार्किंग के लिए आदर्श मध्य विद्यालय को चिन्हित कर वहां पुलिस बल तैनात किये गये थे. जगह-जगह बेरिकेटिंग कराकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी. मैदान के भीतर और बाहर दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था./इस्टॉल पर लोगों की कमी, अधिकारियों की रही मौजूदगी /इमिथिला लोक उत्सव में बनाये गये स्टॉलों पर लोगों की मौजूदगी कम रही. अधिकांश स्टॉलों पर अधिकारी अपने कर्मियों के साथ मुस्तैद थे. जीविका के दस स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग के 10, पीएचइडी के 3 स्टॉल लगाये गये थे. पीएचइडी विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉलों पर पेयजल की उपलब्धता और शौचालय निर्माण को इंगित किया गया था. जबकि आइसीडीएस के पांच स्टॉलों पर इनके द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को चित्रित किया गया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी के लिए स्टॉल लगाये गये थे. इसी प्रकार बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से दस स्टॉल लगाकर कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े बातों को दर्शाया गया था. /इअंकल हमारा खेल देखने कोई नहीं आया, हम मायूस हो गये/इमिथिला लोक उत्सव में कराटे और वुशु का प्रदर्शन करने पहुंची कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को उसवक्त निराश होना पड़ा जब उनका खेल देखने घंटों प्रतीक्षा के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. ये लड़कियां अपना खेल दिखाने के लिए घंटों से मैदान में खड़ी थी. मंत्री महोदय स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद सीधे पंडाल में चले गये और इन लड़कियों को निराशा हाथ लगी. पंडाल में पहुंचने के बाद भी लड़कियों को उम्मीद थी कि उन्हें तवज्जो दी जायेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. थक-हारकर ये लोग वापस चली गयी. इसमें केवटी, रानीपुर, बहादुरपुर, सिरनियां, जाले कस्तूरबा बालिका विद्यालय से जुड़ी लड़कियां पहुंची थी. पूछने पर किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, रिमझिम कुमारी, पूजा कुमारी, ममता, कृष्णा, तसकीन, ज्योति, सुलेखा, बबली, अंगूरी, खुशी सिंह और शकंुतला ने बताया कि हमलोगों को सुबह आठ बजे ही यहां बुला लिया गया था और करीब चार घंटे से हमलोग मैदान में अपना खेल दिखाने के लिए खड़े थे. हमें मौका नहीं दिया गया, हमलोग मायूस हो गये. वहीं विद्यालय की प्रशिक्षिका शमी, बबन कुमारी ने बताया कि इन लोगों का खेल नहीं हो सका, इसलिए लड़कियां मायूस हो गयी है. इनका मनोबल टूट गया है. शायद अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया. /इराज मैदान में पाराग्लाइडिंग का हुआ खेल तो हराही में नौका विहार /इराज मैदान में पाराग्लाइडिंग का खेल शनिवार को आरंभ हुआ. इसके लिए लोगों ने शुल्क चुकाकर इस खेल का मजा लिया. वहीं हराही में नौका विहार का आयोजन किया गया था. इसके लिए निर्धारित शुल्क चुकाकर लोग खेल में शामिल होते रहे. दोनों खेल का मुआयना करने डीएम बाला मुरूगन डी व सिटीएसपी हरकिशोर राय पहुंचे और नगर निगम के प्रतिनियुक्त कर्मियों से इस बाबत पूछताछ की. यह खेल रविवार को भी जारी रहेगा. रविवार को रायफल सूटिंग और तीरंदाजी का खेल भी इसमें शामिल किये जायेंगें. /इमेडिकल टीम रही मुस्तैद /इमिथिला लोक उत्सव के दौरान नेहरू स्टेडियम में मेडिकल टीम मुस्तैदी से अपना काम निबटा रही थी. बहादुरपुर पीएचसी से जुड़े चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी मौजूद रहकर किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार थे. वहीं आयुष चिकित्सकों के दल ने स्टॉल में पहुंचने वाले लोगों का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवा दिया. दल में चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों के अलावा आयुष चिकित्सक डॉ रघुनाथ प्रसाद, जगदीश साह आदि सक्रिय रहे. दूसरी ओर नगर निगम के कर्मी साफ-सफाई के इंतजाम और पेयजल की व्यवस्था के साथ परिसर में तैनात रहे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमाटी की खुशबू लिए रंग बिखेरने लगा लोक उत्सव
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रमाटी की खुशबू लिए रंग बिखेरने लगा लोक उत्सव \\\\टं३३ी१त्र/रदो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का शानदार आगाज वित्तमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन दरभंगा : मिथिला की माटी से जुड़ी विभिन्न विधाओं में पिरोयी गयी दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की शुरूआत वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने दीप प्रज्वलित कर की. शनिवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement