पशु अस्पताल में दवा की घोर कमी, पशुपालक परेशानचिकित्सक ने स्वीकारा – दवा नहीं रहने इलाज में हो रही दिक्कत बहेड़ी़ बदलते मौसम की मार से एक ओर जहां मानव के साथ पशुओं में बढ़ती बीमारी को लेकर लोगों की परेशानी बढ गयी है. इसको लेकर स्थानीय पशु चिकित्सा केन्द्र सहित पीएचसी में दवा की कमी के कारण मरीजों की आवा-जाही प्रभावित हो रही है. मौसम में परिवर्तन को लेकर मवेशियों में होने वाली कोल्ड डायरिया, कोल्ड सॉक एवं एफएमडी जैसी बीमारी को लेकर पशुपालकों की परेशानी बढ़ गयी है. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में डा. जयवीर सरहैता से पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां पर अठौरी, चमोकन की सेथरीन एवं टोक ऑउट दवा के अलावे पशु पाचक, लीवर टॉनिक, एंटीबाईिटक, एविल के अलावे अन्य छोटे छोटे बीमारी का इलाज के लिए दवा की कमी है. डा. सरहैता ने कहा कि इस केन्द्र पर प्रति दिन 30 से 40 पशु का इलाज होता था लेकिन वर्तमान में दवा की कमी के कारण तीन से चार मवेशी का ही इलाज किया जाता है. जिसमें कई को बाजार से दवा खरीदने को मजबूर होना पड़ता है. धनौली के किसान अनिल मंडल ने कहा कि उनकी गाय को चार दिन पूर्व डायरिया हो गया. केन्द्र पर इलाज कराने के क्रम में उन्हे एभील, डेरीफाईिलन एवं टॉनिक की खरीदारी बजार से करनी पड़ी. जबकि डायरिया के लिए केन्द्र पर आवंटित स्पूल वैक्सीन भी नही है. इसके एवज में चिकित्सक को टेबलेट से काम चलाना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
पशु अस्पताल में दवा की घोर कमी, पशुपालक परेशान
पशु अस्पताल में दवा की घोर कमी, पशुपालक परेशानचिकित्सक ने स्वीकारा – दवा नहीं रहने इलाज में हो रही दिक्कत बहेड़ी़ बदलते मौसम की मार से एक ओर जहां मानव के साथ पशुओं में बढ़ती बीमारी को लेकर लोगों की परेशानी बढ गयी है. इसको लेकर स्थानीय पशु चिकित्सा केन्द्र सहित पीएचसी में दवा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement