24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार किसानों को मिलेगा मट्टिी स्वास्थ्य कार्ड

15 हजार किसानों को मिलेगा मिट्टी स्वास्थ्य कार्डपांच दिसंबर को मनेगा मृदा दिवसबहादुरपुर, दरभंगा अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को जिले के सभी 18 प्रखंडों में शिविर लगाकर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. आत्मा के […]

15 हजार किसानों को मिलेगा मिट्टी स्वास्थ्य कार्डपांच दिसंबर को मनेगा मृदा दिवसबहादुरपुर, दरभंगा अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर पांच दिसंबर को जिले के सभी 18 प्रखंडों में शिविर लगाकर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. आत्मा के परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने बताया कि मृदा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों को खेती के प्रति जागरुक और कम लागत में तथा अपने खेतों मेें उर्वरक का छिड़काव कम कर पोषनीय खेती कर सके. जिला मिट्टी जांच केंद्र को जिले के 18 प्रखंडों से खरीफ फसल में कुल पांच हजार 810 मिट्टी नमूना प्राप्त की गयी है. जिसमें से चार हजार एक का विश्लेषण किया गया है. सभी विश्लेषित मिट्टी नमूनों के स्वास्थ्य कार्ड बीएओ को उपलब्ध करा दिया गया है. एक ग्रिड में पांच -दस किसानों की संख्या रहती है. परियोजना निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शिविर बहादुरपुर प्रखंड के संयुक्त कृषि कार्यालय भवन के सभागार में होगी. जिले के 18 प्रखंडों से प्राप्त किये गये मिट्टी के नमूना तथा 14 हजार 843 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा.प्रखंड नमूना विश्लेषित नमूने कार्ड वितरण ………………………………………………………………………………….बहादुरपुर 227 58 580अलीनगर 247 247 1035हायाघाट 780 780 1051हनुमाननगर 277 50 480सिंहवाड़ा 172 148 1100घनश्यामपुर 314 314 1224किरतपुर 315 40 382केवटी 381 307 920तारडीह 272 48 426सदर 601 406 1421बेनीपुर 207 207 2010गौड़ाबौराम 213 42 370जाले 399 399 1000बहेड़ी 414 114 1532कु शेश्वरस्थान 138 38 350कुशेश्वरस्थान पूर्वी 75 49 452बिरौल 186 186 260मनीगाछी 395 395 250

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें