17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने की बैठक

अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने की बैठक फोटो:::::::::फोटो -: बैठक करते एसएसपी. दुखड़ा सुनाते चौकिदार.बिरौल. एसएसपी ने रविवार को बिरौल थाना में क्राइम को रोकने के लिए डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और चौकीदारों के साथ बैठक की. एसएसपी श्री सत्यार्थी ने कहा कि सरकार चौकीदारों को एकमुश्त वेतन दे रही है. परंतु इसका फायदा नहीं […]

अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी ने की बैठक फोटो:::::::::फोटो -: बैठक करते एसएसपी. दुखड़ा सुनाते चौकिदार.बिरौल. एसएसपी ने रविवार को बिरौल थाना में क्राइम को रोकने के लिए डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और चौकीदारों के साथ बैठक की. एसएसपी श्री सत्यार्थी ने कहा कि सरकार चौकीदारों को एकमुश्त वेतन दे रही है. परंतु इसका फायदा नहीं उठाया जा रहा है. चौकीदारों के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी और डकैती जैसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि थाने में पुलिस की कमी है तो चौकीदार की मदद से इस पर नियंत्रण करें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हो या बाजार के बड़े व्यवसायियों को बैंक में पैसे जमा करने के दौरान उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा यदि बहुत ज्यादा राशि बैंक ले जाना चाहते हैं तो थाना को सूचित करें, उनके पैसे सुरक्षित बैंक तक ले जाये जायेंगे. अगर कोई व्यवसाय यह सोचेंगे की पुलिस पैसे के बारे में उनसे पूछताछ करेगी तो ऐसा नहीं है. पुलिस वाले इनकम टैक्स अधिकारी नहीं है जो इसके बारे में जानकारी लें. थानाध्यक्षों से कहा गया कि जिस बैंक में सायरन और सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, उनके विरुद्ध कारवाई के लिए एसडीओ, डीएम को लिखें. प्रत्येक गांव में चौकीदारों को रतजगा करने को कहा गया है. चौकीदारों को अधिकारी अपने आवास पर नहीं रखेंगे. एसएसपी ने कहा कि देकुली जगन्नाथ पुर में पुलिस ओपी खोलना अनिर्वाय है. इसका प्रस्ताव पहले भी जा चुका है. वहीं विष्णुपुर घाट में पुलिस ओपी की बात रखी गयी है. इनसेट में :::::::::::चौकीदारों ने एसएसपी को सुनाया अपना दुखरा बिरौल : कुशेश्वरस्थान के चौकीदारों ने एसएसपी से वहां के सीओ की मनमानी की शिकायत की. चौकीदार जय जय राम पासवान, ललितेश्वर सिंह आिद ने कहा कि नौकरी का सालों साल हो गया परंतु अभी तक सेवा पुस्तिका नहीं खोला गया है. साथ ही आंवटन आने के बाद भी वेतन देने में सीओ आनाकनी करते रहते हैं. इस बात को सुनकर एसएसपी अपने साथ बैठे डीएसपी का मुंह देखने लगे. डीएसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत आज तक मेरे पास नहीं की गयी.एसएसपी ने इस मामले को एसडीओ से मिलकर हल करवाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें