ईंट भट्टा, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं प्लास्टिक समान के लिए यूनिक प्लास्टिक में करें खरीदारी दरभंगा बड़ा बाजार में वर्षो से संचालित है यूनिक प्लास्टिक यूनिक प्लास्टिक दुकान में ईट भट्टा, हार्डवेयर, प्लास्टिक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल, माप-तौल सामाग्री के मिलते हैं सभी सामानत्योहारों के मौके पर प्लास्टिक के बने कई समान खरीद रहे ग्राहकशहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो :::::::::::::::::::::::::::::::::::::दरभंगा बड़ा बाजार स्थित यूनिक प्लास्टिक दुकान में खरीदारी करते हुए लोग.दरभंगा. यूनिक प्लास्टिक दुकान में ग्राहक यूनिक समान की खरीदारी करते हैं. शहर के बड़ा बाजार स्थित इस दुकान में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल, ईंट भट्टा की सभी समानें, प्लास्टिक के कई आइटम मिलते हैं. पिछले तीस वर्षो से ग्राहकों के लिए यह दुकान यूनिक बना हुआ है. ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि ईंट भट्टा से जुड़ी सभी सामाग्री दुकान में उपलब्ध है. ईट भट्टा मालिकों के लिए यह दुकान पहली पसंद बनी हुई है. इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल एवं मापतौल समाग्री के सभी समान मिलने से शहर का यह चहेता दुकान बन गया है. त्योहार के मौके पर व्यवसायी इलेक्ट्रॉनिक कांटा की खरीदारी सबसे अधिक कर रहे हैं. दुकानदार उमाशंकर कापड़ी कहते हैं कि ग्राहक को उचित दर पर समान उपलब्ध कराये जाते हैं. यही कारण है कि त्योहारों के मौके पर भी यह दुकान खास बना हुआ है. ग्राहकों के विश्वास के कारण ही इनकी पहचान है. इधर शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है. शॉपिंग फेस्टिवल केआठवें दिन ग्राहक समान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं. खरीदे यहां समान, खूब जीते ईनामज्वेलरी: जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर),अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जयअलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)नारी की शोभा साड़ी, सूट, लहंगा और आर्कषक कपड़े: अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग), श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्यदी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक), इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण (टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं अन्य): पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्निचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कम्प्युटर और लेपटॉप: नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस: ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा) दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)मोटरसाइकिल: मॉ भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन: शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)
BREAKING NEWS
ईंट भट्टा, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं प्लास्टिक समान के लिए यूनिक प्लास्टिक में करें खरीदारी
ईंट भट्टा, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं प्लास्टिक समान के लिए यूनिक प्लास्टिक में करें खरीदारी दरभंगा बड़ा बाजार में वर्षो से संचालित है यूनिक प्लास्टिक यूनिक प्लास्टिक दुकान में ईट भट्टा, हार्डवेयर, प्लास्टिक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल, माप-तौल सामाग्री के मिलते हैं सभी सामानत्योहारों के मौके पर प्लास्टिक के बने कई समान खरीद रहे ग्राहकशहर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement