अवैध वसूली करने को वाले को डीएम ने दबोचा
सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल चौक पर गाड़ी वाले से अवैध वसूली कर रहे कल्याणरपुर थाना के कमरगामा निवासी नवीन ठाकुर का स्वयं डीएम कुमार रवि ने धर दबोचा. वही सिमरी थानाध्यक्ष एवं सीओ को जांच कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया.