21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आज से

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आज से पूजन के लिए सुबह 6.15 से 7.15 तक मुहूर्त्त उत्तम जगह-जगह निकलेंगी कलश शोभा यात्रा भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री व ब्रहृमचारिणी की पूजा आज देवी मंदिरों में भी विशेष पूजन के प्रबंध खरीदारी को ले बाजार में दिनभर लगा रहा जाम फोटो संख्या- 12 व 14परिचय- […]

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आज से पूजन के लिए सुबह 6.15 से 7.15 तक मुहूर्त्त उत्तम जगह-जगह निकलेंगी कलश शोभा यात्रा भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री व ब्रहृमचारिणी की पूजा आज देवी मंदिरों में भी विशेष पूजन के प्रबंध खरीदारी को ले बाजार में दिनभर लगा रहा जाम फोटो संख्या- 12 व 14परिचय- माता के लिए चुनरी खरीदती भक्त व गुदरी में लगा जाम दरभंगा. कलश अधिष्ठापन के साथ शारदीय नवरात्र 13 अक्टूबर से विधिवत आरंभ हो जायेगा. श्रद्धालुगण शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की आराधना में डूब जायेंगे. इसके लिए इस वर्ष सर्वोत्तम मुहुर्त्त सुबह 6.15 से 7.15 तथा 9 से 10 बजे के बीच मध्यम मुहूर्त्त है. अधिकांश श्रद्धालु उत्तम मुहूर्त्त में कलश अधिस्थापन अनुष्ठान शुरू करने को लेकर एक दिन पूर्व ही खरीदारी कर ली. लिहाजा सोमवार को बाजार में अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. दरभंगा टावर, लहेरियासराय गुदरी, लक्ष्मीसागर, कटहलबाड़ी सहित कादिराबाद में दिनभर जाम लगा रहा. दरभंगा टावर के गुदरी बाजार में तो पैदल चलने तक की जगह लोगों को नहीं मिल रही थी. माता के लिए चुनरी व अन्य पूजन सामग्री खरीदने में भक्तगण व्यस्त रहे. उल्लेखनीय है कि प्रथम दिन प्रतिपदा को भगवती दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना से पूर्व विधिवत मंगल कलश की स्थापना का विधान है. इसके पश्चात अन्य देवी-देवताओं के पूजन के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है. तिथि को लेकर भगवती के दूसरे स्वरूप ब्रहृमचारिणी की पूजा भी मंगलवार को ही होगी. हालांकि पंडित कालीकांत मिश्र के अनुसार सप्तशती का पाठ प्रतिपदा का ही होगा. इधर सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं देवी मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान के प्रबंध कर लिये गये हैं. श्यामा मंदिर, म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, कंकाली मंदिर, सैदनगर स्थित काली मंदिर सहित अन्य भगवती मंदिरों में इस नवरात्र का विधिवत पूजन होगा. शहर के चार दर्जन सार्वजनिक पूजा पंडालों में इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. वहीं साज-सज्जा के काम की गति तेज कर दी गयी है. इस मौके पर जगह-जगह कलश शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी. कुंवारी कन्याएं मंगल कलश में पवित्र जल भरकर पूजन स्थल पर रखेंगी. इसके पश्चात विधिवत पूजा-पाठ आरंभ होगा. इधर नवरात्र आरंभ होने से एक दिन पूर्व से ही वातावरण में देवी गीत के मधुर बोल घुलने शुरू हो गये. बॉक्स::::::::::::::श्यामा धाम में भजन संध्या आयोजित दरभंगा. शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर माधवेश्वर परिसर अवस्थित श्यामा धाम में सोमवार की शाम विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डॉ ममता ठाकुर के भजन ‘जगदंब अहीं अवलंब हमर’ से हुआ. मौके पर अहल्या न्यास समिति के डॉ जयशंकर झा, डॉ रमेश झा, विनोद कुमार, एमएन पाठक, उदयशंकर मिश्र आदि ने समवेत होकर दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इसके आयोजक श्यामा साड़ीज के प्रदीप कुमार झा मौजूद थे. पारस पंकज झा के संयोजन में डॉ सुषमा झा, विभा झा, रेखा चौधरी आदि के भजन की भक्तिधारा में देर शाम तक श्रद्धालु गोते लगाते रहे. प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय ने बताया कि शारदीय नवरात्र के मौके पर होने वाले विशेष अनुष्ठान का संकल्प समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी लेंगे. मौके पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का वाचन होगा. सप्तशती के पाठ भी होंगे. मौके पर पंडित मोदनारायण झा संगीतमय रामकथा का वाचन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें