दरभंगा : कला संस्कृति युवा विभाग तथा राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीके नायडू (अंडर- 19) क्रि केट प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय टीम की घोषणा बुधवार को की गयी.
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि खिलाडि़यों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया. टीम में राहुल कुमार, त्रिपुरारी केशव, रजत कुमार दूबे, सरफराज आलम, अभिषेक कुमार मिश्रा, मो. इकबाल, सत्यप्रकाश सिंह, सुभाष कुमार, प्रकाश कुमार पंकज, सुशांत कुमार, शुभम कुमार, जावेद खान, अनुभव कुमार झा, बैजू कुमार, आनंद कु मार राय तथा उत्सव पराशर शामिल हैं. टीम के प्रशिक्षक पारस मिश्रा तथा मैनेजर कैलाशपति को बनाया गया है.