दरभंगा : विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को पोस्टल बैलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय तथा डॉ.जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लहेरियासराय में पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि भी उपस्थित थे.
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को पोस्टल बैलेट पेपर के बारे में विस्तार से बताया और उसके माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग शेख जियाउल हसन के द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पुस्तिका का भी वितरण किया गया. पोस्टल बैलट के लिए प्रपत्र – 12 का भी संग्रहण किया गया.
इसी के आधार पर वे पोस्टल मतदान कर सकेंगे. पीठासीन पदाधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को दिया जायेगा. प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण क्रमानुसार 1 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को दिया जायेगा. इन लोगों को द्वितीय प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को मिलेगा. द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण क्रमानुसार 6 अक्टूबर एवं 7 अक्टूबर को दिया जायेगा.
इन लोगों को द्वितीय प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को दिया जायेग. तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 8 एवं 09 अक्टूबर को दिया जाएगा.