अलीनगर : प्रखंड क्षेत्र के लीलपुर मुशहरी टोला मे अज्ञात बीमारी के कारण गत माह में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी है.
लेकिन सूचना मिलने के बाद भी आजतक अलीनगर पीएचसी के द्वारा कोई पहल नहीं गयी. जिससे मुसहरी टोला के लोगों मे काफी आक्रोश है.उल्लेखनीय है कि आधा दर्जन लोगों की मौत हो जाने के बाद भी आजतक इस मुसहरी टोला पर चिकित्सक तो क्या कोई पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि तक नहीं पहुंची है.
इस टोला के गरीब एवं अनपढ़ लोग अब ओझा गुनी को नेपाल से लाने के लिये चंदा कर रहे हैं. इस बात का खुलासा करते हुये हनुमाननगर पंचायत के मुखिया पति बिपल्व चौधरी ने बताया कि गांव में अज्ञात बीमारी के कारण पिछले महीने में सिकंदर सदा की पुत्री नेहा कुमारी, स्व.उपेन्द्र सदा की पुत्री चन्द्रमुखी कुमारी, कुसुम सदा के पुत्र उपेंदर सदा, अरविन्द सदा के पुत्र रामबाबू सदा सहित आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.
अज्ञात बीमारी मे पहले लोगों का पेट में दर्द के साथ आवाज बंद हो जाती है. इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है. मुखिया ने बताया कि मंगलवार को उस समय हम लोगों को इस बात की जानकारी हुई जब लीलपुर मुसहरी टोला के दर्जनों लोग हमारे यहां पहुंचकर नेपाल से ओझा गुनी को लाने के लिये 1100 रूपये चंदा देने की मांग की.