कमतौल : अधवारा समूह की खिरोई नदी से कनौर गांव के समीप शनिवार को एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. शव नदी में मछली मारने के लिए लगाये गये जाल में फंसा था.
शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये. मृतक की पहचान राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव निवासी मैनेजर महतो के 45 वर्षीय पुत्र हरेकृष्ण महतो के रूप में हुई. बताया जाता है की वह 21 अगस्त की शाम भैंस चराने नदी किनारे गया था. देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोज की जा रही थी.
इस बीच शनिवार को अहले सुबह नदी में शव मिलने की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान की. मुखिया रामदुलारी देवी ने बताया की पुलिस को सूचना देकर शव का दाह- संस्कार किया गया है. परजिनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी है.पानी बहाने पर मारपीट