बहेड़ी. पोशाक की राशि वितरण के दूसरे दिन जिले के सबसे बड़े प्रखंड के मात्र 118 छात्रों के बीच बुघवार को राशि का वितरण किया गया. चार संकुल में आज वितरण की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसमें प्राथमिक विद्यालय सीमा में 61 एवं बहेड़ी संकुल के मघ्य विद्यालय बघौनी के 57 छात्रों को पोशाक की राशि दी गयी. जबकि बेलही, बकमंडल संकुल के किसी भी विद्यालय में राशि का वितरण नही हुआ. जानकारी के अनुसार 21 से 23 जुलाई के बीच प्रखंड के सभी 13 संकुलों के छात्रों को पोशाक की राशि वितरण किया जाना था. लेकिन खाता में राशि उपलब्ध नही होने के कारण कल एक भी छात्र को राशि वितरित नही की गयी. दूसरे दिन भी इसी वजह से 179 में मात्र दो विद्यालय में भी पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्रों को पोशाक की राशि दी गयी. बीआरसी के सूत्रों के अनुसार प्रावि सीमा में 22,800 एवं मवि बघौनी में 26,400 रुपये का वितरण किया गया. इस प्रखंड में बीइओ का पद रिक्त रहने एवं बेनीपुर के बीइओ उतिम प्रसाद के प्रभार में रहने के कारण भी राशि वितरण तिथि के अनुसार नही हो पा रही है. प्रभारी बीइओ के मोबाइल पर संपर्क करने कोशिश की गयी किंतु उनसे बात नहीं हो सकी.
दूसरे दिन महज 118 छात्रों के बीच बंटी पोशाक राशि
बहेड़ी. पोशाक की राशि वितरण के दूसरे दिन जिले के सबसे बड़े प्रखंड के मात्र 118 छात्रों के बीच बुघवार को राशि का वितरण किया गया. चार संकुल में आज वितरण की तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसमें प्राथमिक विद्यालय सीमा में 61 एवं बहेड़ी संकुल के मघ्य विद्यालय बघौनी के 57 छात्रों को पोशाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement