/रफोटो फारवार्डेड :::::::::::::::कमतौल :अहियारी उत्तरी पंचायत के अहल्यास्थान स्थित अहल्या गहबर की देखरेख के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया़ मंगलवार को गठित कमेटी अहल्या गहबर के साथ-साथ राम कुटी का भी संयुक्त रूप से देखभाल करेगी़ दोनों स्थानों पर दान पेटी रखी जायेगी़ वहीं होने वाली आय को कमेटी के दो सदस्यों के नाम से संचालित होने वाले खाते, जो बैंक या डाकघर में खोले जायेंगे, रखी जायेगी़ ब्रहृमानंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस तरह के कई प्रस्ताव पर सहमति बनी़ जिसमें अहल्या गहबर में प्रतिष्ठित अहल्या माता का स्थान अहियारी ग्राम वासियों का होने तथा मरते दम तक पुजारिन के रूप में सिया सहचरी को कार्यरत रखे जाने का निर्णय भी शामिल है़ वही पुजारिन की सहायता के लिए उनकी पुत्री जानकी को नामित किया गया़ जो पुजारिन के मरणोपरांत अहल्या माता की सेवा करेगी़ परन्तु अहल्या माता की सेवा में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर पुजारिन या उनकी पुत्री को हटाने का निर्णय कमेटी ले सकती है़ जिसका अधिकार कमेटी के पास सुरक्षित रखा गया है़ नामित सदस्यों में ब्रहृमानंद ठाकुर, जानकी रमण ठाकुर, गिरीश चन्द्र ठाकुर, राकेश बिहारी ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, उग्र नारायण ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, पुण्यदेव ठाकुर,अरूण कुमार ठाकुर का नाम शामिल है़ बैठक में करीब तीन-चार दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे़
/ू/रअहल्या गहबर और राम कुटी की देखभाल के लिए कमिटी गठित
/रफोटो फारवार्डेड :::::::::::::::कमतौल :अहियारी उत्तरी पंचायत के अहल्यास्थान स्थित अहल्या गहबर की देखरेख के लिए ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया़ मंगलवार को गठित कमेटी अहल्या गहबर के साथ-साथ राम कुटी का भी संयुक्त रूप से देखभाल करेगी़ दोनों स्थानों पर दान पेटी रखी जायेगी़ वहीं होने वाली आय को कमेटी के दो सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement