/रदरभंगा : आषाढ़ी नवरात्र को लेकर श्यामाधाम में पूजन, प्रवचन व भजन की पयश्वनी प्रवाहित हो रही है. यह मंदिर इन तीनों का संगम स्थल बन गया है. इसमें श्रद्धालु गोते लगा रहे हैं. मंगलवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से चल रहे इस आयोजन के तहत प्रधान पुजारी डॉ प्रेमानंद झा ने विधिपूर्वक भगवती की पांचवें स्वरूप की आराधना की. वहीं ममता ठाकुर, विभा झा, अनुपमा मिश्र व पारस पंकज झा के मनोहारी गायन से भक्तगण आत्मविभोर होते रहे. संध्याकाल प्रवचन सत्र का उद्घाटन मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ बौआनंद झा, समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. कथावाचिका मीरा ने मानव जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्धारित कर्म का पालन करने से ही ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है. इसीसे मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. इसके लिए आवश्यक है कि हम मै की भावना से उपर उठकर ईश्वर के प्रति समर्पित होकर आराधना करें. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने किया.
BREAKING NEWS
/ू/रपूजन, प्रवचन व भजन की संगम स्थली बनी श्यामा मंदिर
/रदरभंगा : आषाढ़ी नवरात्र को लेकर श्यामाधाम में पूजन, प्रवचन व भजन की पयश्वनी प्रवाहित हो रही है. यह मंदिर इन तीनों का संगम स्थल बन गया है. इसमें श्रद्धालु गोते लगा रहे हैं. मंगलवार को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से चल रहे इस आयोजन के तहत प्रधान पुजारी डॉ प्रेमानंद झा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement