14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को होगा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में […]

दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में 26 जुलाई को हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर सहोड़ा पंचायत में विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी लोगों को बुजुर्ग नागरिकों से संबंधित कानून तथा मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी देंगे. कार्यक्रम में पारा लीगल वॉलेंटियर शिवशंकर पासवान भी मौजूद रहेंगे. इसकी प्रकार आगामी 2 अगस्त को हायाघाट प्रखंड के ही सिधौली पंचायत भवन पर विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता गौरी शंकर चौधरी लोगों को सूचना का अधिकार एवं लोगों के मूल कर्तव्य के बारे में बतायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें