10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग के बदौलत ही क्षेत्र का विकास संभव : विधायक

बेनीपुर : किसी भी क्षेत्र का विकास व्यापार उद्योग के बदौलत ही संभव हो सकता है. उक्त बातें स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बलनी में सीमेंट ईंट उद्योग के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही. श्री ठाकुर ने कहा कि सुदूर देहात में उक्त ईंट उद्योग की […]

बेनीपुर : किसी भी क्षेत्र का विकास व्यापार उद्योग के बदौलत ही संभव हो सकता है. उक्त बातें स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के बलनी में सीमेंट ईंट उद्योग के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही. श्री ठाकुर ने कहा कि सुदूर देहात में उक्त ईंट उद्योग की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को जहां रोजगार का अवसर प्रदान होगा, वहीं गरीबों को अब पक्का घर बनाने में भी आसानी होगी. वहीं उन्होंने ठाकुर फ्लाईएस ब्रीक्स के मालिक अजीत कुमार ठाकुर को भी बधाई दी. इस प्रदूषण मुक्त उद्योग लगाकर लोगों के घर निर्माण में सहयोगी बनने काम किया है. इस दौरान नव निर्वाचित भाजपा के विधान पार्षद सुनील सिंह, मैथिली के हास्य कवि जनकजी, भाजपा सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र, पूर्व प्रखंउ अध्यक्ष रामपदारथ ठाकुर, रामाश्रय राय, दिनानाथ मिश्र, अमलेंद्र मिश्र, भाजपा के मुकुंद झा, रामरसिक ठाकुर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें