19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के बिना विकास असंभव : मंत्री

कुशेश्वरस्थान में आयोजित हुआ जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन कुशेश्वरस्थान : राज्य का विकास नीतीश कुमार के बिना संभव ही नहीं है. बिहार के मुखिया की कुरसी वर्ष 2005 में संभालने से लेकर अबतक बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, कानून व्यवस्था से लेकर स्वच्छ […]

कुशेश्वरस्थान में आयोजित हुआ जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन
कुशेश्वरस्थान : राज्य का विकास नीतीश कुमार के बिना संभव ही नहीं है. बिहार के मुखिया की कुरसी वर्ष 2005 में संभालने से लेकर अबतक बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, कानून व्यवस्था से लेकर स्वच्छ प्रशासन आदि कई योजनाओं को धरातल पर उतारकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने का काम किया है. उक्त बातें जिला प्रभारी मंत्री सह मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को कुशेश्वरस्थान के खगड़िया धर्मशाला में संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ईमानदारी से किये गये प्रयास के कारण पूरे बिहार में विकास हुआ है. पहले दूसरे प्रांतों में जाने पर बिहारी कहने पर अपमानित होना पड़ता था. वहीं नीतीश के शासन में देश में कहीं भी जाने पर बिहारी कहने पर सम्मानित नजरों से देखा जाता है.
किसानों के लिए कृषि रोड मैप बना कर किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान, खाद, बीज, कृषि यंत्र, बागवानी, मत्स्य पालन को लेकर दी जा रही है. यह सब नीतीश कुमार के अच्छे सोच का नतीजा है.
बिहार के विकास के पथ पर बनाये रखने को लेकर आगे बढ़ता बिहार एक बार फिर नीतीश कुमार का संकल्प कार्यकर्ता को दिलाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.
नीतीश कुमार की अच्छी सोच से विकास संभव
पूर्व मंत्री वागीश कुमार वर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का विकास नीतीश कुमार की अच्छी सोच के कारण ही संभव हुआ है. नीतीश सरकार ने कोसी में सेतु बनाकर लोगों के दिलों को जोड़ने का जहां काम किया,
वहीं कुशेश्वरस्थान के लाखों की आबादी को बाढ़ की विभीषिका से बचाने को मनगढ़ से फुहिया तक कमला बलान पश्चिमी तटबंध का निर्माण कराया. जिला अध्यक्ष बाबूकांत चौधरी ने अध्यक्षता और मंच संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. सम्मेलन को प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के वीरेंद्र कुमार, प्रदेश महादलित महिला सेल की सुधा प्रसाद, जिला संगठन प्रभारी कुमरजी झा, सुनील भारती, श्याम किशोर प्रधान, कैलाश चौधरी, जिला अतिपिछड़ा अध्यक्ष तरुण मंडल सहित कई पार्टी नेताओं ने संबोधित किया.
सम्मेलन के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी को उम्मीदवार बनाये जाने का आग्रह खुले मंच से प्रभारी मंत्री श्री सहनी से किया. इस मौके पर रामानंद यादव, चंद्रशेखर साह, राम अवतार राय, दिलीप राय, अशोक चौधरी, सुनील कुमार सुमन, मो रउफ, मो एहसान, विष्णुदेव यादव, चंद्रवली यादव, मो कैयूम, प्रभात सहनी, मो वाजीद, कामेश्वर मुखिया, विमला देवी, विभा झा सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान कुछ देर के लिए भूकंप की अफवाह पर लोग कुरसी छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे. हालांकि कुछ ही देर में लोग कुरसी पर आकर बैठ गये.
मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंडों के सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने पांच सूत्री मांग पत्र प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी को सौंपा. कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक होने आये प्रभारी मंत्री श्री सहनी से मिलकर सांख्यिकी स्वयंसेवक के दिये आवेदन में स्थायी नियुक्ति, तृतीय श्रेणी का दर्जा सहित पांच सूत्री लिखित मांगेंशामिल थी.
मांग पत्र देने वालों में दीपक कुमार सिंह, विकास कुमार, मकेश्वर पोद्दार, राजकिशोर राम, परशुराम मालाकार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें