29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमाबाजी का केंद्र बना विवि

छात्र राजद ने कुलाधिपति से की अनियमितता की शिकायत दरभंगा : छात्र राजद के पूर्व लनामिवि अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कुलाधिपति को पत्र लिख कर लनामिवि में अनियमितता की शिकायत की है. पत्र में कहा गया है कि विवि का शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के बजाय विवि वर्तमान में मुकदमाबाजी का अड्डा बन गया […]

छात्र राजद ने कुलाधिपति से की अनियमितता की शिकायत दरभंगा : छात्र राजद के पूर्व लनामिवि अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कुलाधिपति को पत्र लिख कर लनामिवि में अनियमितता की शिकायत की है. पत्र में कहा गया है कि विवि का शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के बजाय विवि वर्तमान में मुकदमाबाजी का अड्डा बन गया है. विवि के अधिकांश महाविद्यालय में शिक्षकों की संख्या मात्र 2-5 तक हो गयी है. फिर भी विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम के अनुकूल 75 प्रतिशत प्रति विषय में छात्रों की उपस्थिति कैसे दर्ज करती है. वहीं नामांकन व परीक्षा फार्म लेने में भी नियम-परिनियम के पालन की बात कही जाती है. जब महाविद्यालय में शिक्षक नहीं हैं तो किस नियम-परिनियम के तहत विवि प्रशासन नामांकन ले रही है. यह शैक्षणिक अराजकता नहीं तो और क्या है. पत्र में भू-माफियाओं द्वारा विवि के जमीनों पर कब्जा एवं विवि को राजस्व की क्षति की बात करते हुए विवि प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया गया है. जिन महाविद्यालयों में शिक्षक नहीं है, उन महाविद्यालयों में नामांकन पर रोक के साथ ही विवि को राज दरभंगा द्वारा प्राप्त कुल भूमि का डिमारकेशन करते हुए परिसिमन कर सार्वजनिक करने की मांग की गयी है. साथ ही विवि के राजस्व घोटाला की सीबीआइ से जांच की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें