बिरौल: फसल क्षति अनुदान प्रखंड प्रशासन के लिये सिर दर्द बन गया है. करीब दो हजार से अधिक किसानों के खाते में पैसे अभी तक नहीं गया है. इससे प्रत्येक दिन प्रखंड पर वंचित किसानों का जमावड़ा लगा रहता है. इधर प्रखंड प्रशासन वंचित किसानों के लाभ दिलाने के लिये तत्परता नहीं दिखा रहा है. बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि पूरी सूची बैंक को भेज दी गयी थी. किसी कारण से दो तीन लौट कर सूची बैंक से वापस हो गयी. इसको सुधार कर शीघ्र सूची बैंक को भेजी जायेगी. जानकारी के अनुसार बीएओ रतीश चन्द्र झा ने बीडीओ के निर्देश पर बैंक पहुंचकर किसान के खाते में भेजे गये फसल क्षति अनुदान लाभ का स्टेटमेंट लिया है. प्रखंड सूची से बैंक का स्टेटमेंट मिलान करने में जुट गये हैं. बीएओ ने बताया कि मिलान करने के बाद शीघ्र राशि भेज दी जायेगी.
बार-बार बैंक से लौट रही सूची, प्रशासन के लिए सिर दर्द बना फसल क्षति अनुदान
बिरौल: फसल क्षति अनुदान प्रखंड प्रशासन के लिये सिर दर्द बन गया है. करीब दो हजार से अधिक किसानों के खाते में पैसे अभी तक नहीं गया है. इससे प्रत्येक दिन प्रखंड पर वंचित किसानों का जमावड़ा लगा रहता है. इधर प्रखंड प्रशासन वंचित किसानों के लाभ दिलाने के लिये तत्परता नहीं दिखा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement