कमतौल : अहियारी गांव निवासी भारत सरकार के पूव ऊर्जा सचिव राम विनय शाही और उनके चाचा विमल शाही के घर चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के दोनपुर झपहां निवासी विमल शाही के मामा दिनेश पाण्डेय द्वारा दिया गया है़ बताया है की दोनों चाचा-भतीजा दिल्ली में रहते हैं़ अहियारी गांव में दोनों का संयुक्त घर है़ जिसका मेन गेट एक ही है़ देखरेख अहियारी निवासी रघुवंश ठाकुर के पुत्र श्याम सुंदर ठाकुर करते हैं़ 12 जुलाई को मोबाइल से सूचना मिली की अहियारी स्थित आवास का मेन गेट सहित सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है़ सभी सामान इधर-उधर बिखरे हुए हैं़ 13 जुलाई को दी गयी सूची से मिलान करने पर विमल शाही के घर में 32 का अटैची नहीं पाया गया़ जिसमें 11 पीस कीमती साड़ी रखा था़ इसके अलावे चांदी का पान-सुपारी 5-5 पीस, कटोरा एक पीस, पीतल और फूल के बर्तन, जिसमें बाल्टी एक पीस, कड़ाही एक पीस, थाली,लोटा,ग्लास, कटोरा 2 सेट गायब था़ वही विमल शाही के घर में रखे आलमीरा से एक 21 का टीवी गायब पाया गया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा एएसआई को दिया गया है़ मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जायेगा़
पूर्व ऊर्जा सचिव के घर चोरी मामले में प्राथमिकी
कमतौल : अहियारी गांव निवासी भारत सरकार के पूव ऊर्जा सचिव राम विनय शाही और उनके चाचा विमल शाही के घर चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के दोनपुर झपहां निवासी विमल शाही के मामा दिनेश पाण्डेय द्वारा दिया गया है़ बताया है की दोनों चाचा-भतीजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement