फोटो : पीएचसी में इलाजरत लालो.बहेड़ी : शांति नायक हाई स्कूल बहेड़ी में बुधवार की सुबह प्रार्थना के दौरान उच्चारण में अशुि़द्घ को लेकर शिक्षक के द्वारा मारे गये थप्पड़ से नौवीं कक्षा के छात्र लालो कुमार बेहोश हो गया.शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए आनन फानन में पीएचसी ले आये. जहां इलाज के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बघौनी गांव के अमर नाथ शर्मा के बेटे लालो की आज प्रार्थना में अगुवाई करने की डियूटी लगी थी. वहां तैनात एक शिक्षक ने अशुद्घि को लेकर प्रार्थना के बाद उसके कान पर एक थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षक के एक ही थप्पड़ से लालो बेहोश हो गया. पीएचसी में वह इलाज के दौरान टनाटन दिख रहा था लेकिन पास के बघौनी गांव से पहुंचे उसके परिजनों के दबाव में सिटी स्केन कराने के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.इस संबंध में पूछने पर विद्यालय के एचएम रामबुझावन यादव रमाकर ने कहा कि अगर इस तरह की बातों का संज्ञान लिया जायेगा तो गुरु शिष्य परंपरा समाप्त हो जायेगा. वह छात्र शायद हकलाने के कारण प्रार्थना में गलत उच्चारण कर दिया होगा. शिक्षक को भी धीरज नही खोना चाहिए. इसका हमें अफसोस है. उम्मीद है कि लालो डीएमसीएच से इलाज के बाद अपनी पढाई जारी रख पायेगा. इसको लेकर लालो के परिजनों की ओर से थाना में कोई मामला दर्ज नही कराया गया था.
BREAKING NEWS
शिक्षक कीथप्पड़ से बेहोश हुआ छात्र, पीएचसी में इलाज
फोटो : पीएचसी में इलाजरत लालो.बहेड़ी : शांति नायक हाई स्कूल बहेड़ी में बुधवार की सुबह प्रार्थना के दौरान उच्चारण में अशुि़द्घ को लेकर शिक्षक के द्वारा मारे गये थप्पड़ से नौवीं कक्षा के छात्र लालो कुमार बेहोश हो गया.शिक्षकों ने उसे इलाज के लिए आनन फानन में पीएचसी ले आये. जहां इलाज के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement