कें द्र सरकार की नीति के विरुद्ध सीपीआइएम का आंदोलनबहादुरपुर, दरभंगा : 16 जुलाई को प्रखंड मैदान में आयोजित सीपीआइएम की किसान-मजदूर अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर रविवार को जीप जत्था निकाला गया. अहिला गांव में विक्कू गिरि, खराजपुर में विजय मंडल, बरहेता में गोपाल मिश्र, ओझौल में सत्यनारायण पासवान, तारालाही में शत्रुघ्न पासवान, जलवारा में सूर्य कुमार ठाकुर, वसिया में लक्ष्मी महतो एवं शोभन डीह रामपुर में इस जीप को रवाना किया. इसे लेकर सभा में राज्य अध्यक्ष सह सीपीआइएम के राज्य सचिव सदस्य ललन चौधरी ने कहा कि सरकार बाढ़ सुखाड़ जैसी आपदा को रोकने में विफल रही है. भूमिहीनों को जमीन नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला कर किसानों की जमीन हड़पना चाह रही है. उन्होंने कहा फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिल रहा. वहीं सीपीआइएम राज्य कमेटी के सदस्य श्याम भारती ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, मनरेगा व इंदिरा आवास में कटौती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा भूमि, आवास, रोजगार व खाद्य सुरक्षा के प्रश्न पर आंदोलन शुरू कर दिया गया है. सभा को दिगंबर ठाकुर, विजय मंडल, शत्रुघ्न पासवान ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
जीप जत्था निकाल अधिकार रैली में आने का आह्ववान
कें द्र सरकार की नीति के विरुद्ध सीपीआइएम का आंदोलनबहादुरपुर, दरभंगा : 16 जुलाई को प्रखंड मैदान में आयोजित सीपीआइएम की किसान-मजदूर अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर रविवार को जीप जत्था निकाला गया. अहिला गांव में विक्कू गिरि, खराजपुर में विजय मंडल, बरहेता में गोपाल मिश्र, ओझौल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement