सदर, दरभंगा: पुलिस ने शनिवार को मखनाही निवासी कपलेश्वर सिंह के पुत्र बबलू सिंह के घर कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के दरवाजे का किबाड़, खिड़की, खाने का वर्त्तन आदि एक-एक सामान वाहन पर लादकर थाना ले आयी. बबलू सिंह दिल्ली मोड़ क निकट बस स्टैंड से जुड़े मनोज सिंह हत्याकांड ममाले का फरारी अभियुक्त है. शनिवार को दोपहर पुलिस ने बबलू सिंह के घर कुर्क करने मखनाही गांव पहुंची. इस कार्रवाई के लिए सदर, नगर, विवि सहित चार थाने की पुलिस वहां पहुंची. करीब डेढ़ घंटे तक अभियुक्त बबलू के घर का कुर्की किया गया.घर के भीतर रखे एक-एक सामान उठाकर ले गयी. बुच्चा निवासी बस एजेंट मनोज सिंह की अपराधियों द्वारा साजिश रचकर हत्या कर दी. हत्या मामले को लेकर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में कुल सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें से तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था. जिसमें निराला बस के मालिक रोशन झा, रानीपुर के लालबिहारी यादव एवं कादिराबाद के रामबालक यादव शामिल हैं.
हत्याकांड के फरारी अभियुक्त बबलू के घर की कुर्की
सदर, दरभंगा: पुलिस ने शनिवार को मखनाही निवासी कपलेश्वर सिंह के पुत्र बबलू सिंह के घर कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने घर के दरवाजे का किबाड़, खिड़की, खाने का वर्त्तन आदि एक-एक सामान वाहन पर लादकर थाना ले आयी. बबलू सिंह दिल्ली मोड़ क निकट बस स्टैंड से जुड़े मनोज सिंह हत्याकांड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement