Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग की सुस्ती एवं तकनीकी त्रूटि के कारण सक्षमता प्रथम एवं द्वितीय उतीर्ण 2683 विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतना नहीं हो रहा है. इनके वेतन भुगतान पर कई महीने से रोक लगी है. राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त इन शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े हैं. शिक्षा विभाग पर इन विशिष्ट शिक्षकों के वेतन मद का करोड़ों रुपया बकाया हो गया है. इन दक्ष शिक्षकों की मानें तो नियोजित शिक्षक रहने के दौरान इन्हें अपडेट वेतन मिल रहा था. जब से विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिला है, वेतन के लाले पड़े हुए हैं. रसद- पानी, मेडिकल के साथ-साथ अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहा है. निजी शिक्षण संस्थान में नामांकित बच्चों के पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है. जिले के सरकारी स्कूलों में सक्षमता परीक्षा वन से उत्तीर्ण कुल 10400 नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक का पद हासिल तो कर लिया, लेकिन इनमें से 9917 शिक्षकों का भुगतान शिक्षा विभाग ने किया है. आज भी सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण 483 विशिष्ट शिक्षक भुगतान के लिए विद्यालय अवधि समाप्ति के उपरांत कार्यालय का चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं. सबसे बुरी स्थिति सक्षमता द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण कुल 2200 विशिष्ट शिक्षकों की है. इन शिक्षकों में से किसी भी शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. विभाग की मानें तो इन शिक्षकों का ऑन बोडिंग होना है. एक भी शिक्षक का ऑन बोडिंग नहीं हुआ है. बताया जाता है कि एक सप्ताह से सॉफ्टवेयर में टेक्निकल त्रुटि आ गई है. विभाग की मानें तो सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का सर्वप्रथम प्राण जनरेट हुआ. इसके बाद एचआरएमएस सिस्टम में नाम अपडेट किया गया. इनमें आज भी कई ऐसे विशिष्ट शिक्षक हैं, जिनका प्राण जनरेट तो हो गया, परंतु एचआरएमएस सिस्टम से अपडेट नहीं है. इस वजह से उनकी सैलरी रुकी हुई है. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का ऑन बोडिंग नहीं किया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

