Darbhanga News: दरभंगा. मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय ने विभिन्न विभागों, आयोगों, कार्यालयों में सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों की स्वीकृति दी है. अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने राज्य के विभिन्न कार्यालय में सृजित पद की जानकारी देते हुए इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जिले में सहायक उर्दू अनुवादक के 15 पद सृजित किए गए हैं. विभिन्न जिलों में 240 पद सहायक उर्दू अनुवादक के होंगे. जबकि प्रत्येक प्रखंड कार्यालयों में दो-दो पद होंगे. प्रखंड कार्यालय के लिए 1068 तथा अंचल कार्यालय के लिए एक-एक पद स्वीकृत किए गए हैं. प्रत्येक नगर निगम एवं नगर पालिका के लिए एक- एक तथा 124 निबंधन कार्यालय के लिए एक-एक पद का सृजन किया गया है. इसके अलावा सभी कार्यालय के लिए सहायक उर्दू अनुवादक का पद सृजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

