Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस ने बिरदीपुर चौक पर ईंट लदे टीपर से 1477 लीटर शराब बरामद की है. गश्ती दल को अतरवेल चौक पर गुप्त सूचना मिली कि टीपर में ईंट के नीचे शराब छिपाकर लायी जा रही है. दल ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए बिरदीपुर मोड़ के निकट वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान दोपहर लगभग 12 बजे सढ़वारा की ओर से आ रहे टिपर (डब्ल्यू 873 सी-0238) को रुकने का इशारा किया. चालक पुलिस को देख वाहन खड़ा कर भागने लगा. पुलिस बल ने उसका पीछा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. वाहन की जांच की गयी तो ईंट के नीचे ब्लू रंग की प्लास्टिक पैकिंग में 57 कार्टन में रखी 1477 लीटर विदेशी शराब बरामद हुयी. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर ऑनर का पता लगाने के लिए डीटीओ को प्रतिवेदन सौंपा गया है. पता लगाया जा रहा है कि शराब की खेप अतरबेल-विशनपुर पथ पर कहां जा रही थी तथा किसे डिलेवरी देना था. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

