एयर फोर्स स्टेशन में डॉक्टरों ने दी रोग के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी
सदर : स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी व एयर फोर्स स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में एयर फोर्स विद्यालय ऑडिटोरियम में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम लगायी गयी. इसका नेतृत्व कमांडर ग्रुप कैप्टन सतीश कुमार कर रहे थे. मौके पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सदफ खान ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्तन और बच्चेदानी कैंसर के कारण, लक्षण एवं इलाज के लिये विस्तार से समझाया.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 तक देश में 18 लाख स्तन कैंसर के रोगी हो जायेंगे. वहीं डॉ प्रशांत वत्स ने कैंसर रोग के वृद्धि के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अशिक्षा, गरीबी व परिवर्तित जीवनशैली ही इसकी मुख्य वजह है डॉ रितु ने बच्चेदानी में होनेवाली कैंसर के कारण, लक्षण तथा इससे बचाव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 16 लाख महिलाएं इस बीमारी से पीड़ित हैं. प्रत्येक वर्ष 77 हजार नये रोगी बढ़ रहे हैं. 35 हजार इस रोग ग्रस्तों की मृत्यु हो रही है.
अस्पताल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर बिहार में तंबाकू का सेवन अधिक होता है. इसलिए यहां मुंह कैंसर के अधिक रोगी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में प्रत्येक मिनट में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो रही है. वहीं हर घंटे भारत में पांच रोगियों की मौत इस रोग से हो जाती है. मौके पर एयर फोर्स स्टेशन के फ्लाइट लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ अर्जुन, रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ आरबी खेतान, मनमोहन सरावगी, डॉ शाकिब, डॉ शिशेंदु, निदेशक डॉ शमसे आलम के साथ हवाई अड्डा कर्मी मौजूद थे.