दरभंगा : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्तओं को बकाया बिल भुगतान के लिये गुरुवार को घोषित छुट्टी के बावजूद सभी काउंटर खुले रहेंगे. सभी भुगतान काउंटर पर सामान्य दिनों की तरह लोग अपना बिल जमा कर सकेंगे.
कार्यालय अवधि तक काउंटर खुले रखने की पुष्टि शहरी इइइ नवीन मंडल व ग्रामीण इइइ प्रशांत पंडित ने की है. 31 जनवरी व एक फरवरी को बैंक हड़ताल पर रहने को लेकर भुगतान काउंटर खोलने के लिए एनबीपीडीसीएल रेवन्यू जनरल प्रबंधक विजय कुमार ने आदेश जारी किया है.