हायाघाट (दरभंगा) : चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैंपस में अल-फातमा एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए सभी क्षेत्रों में काम करने के लिए विशेष रूप से फिक्रमंद हैं. उन्होंने इल्म हासिल करने की विशेष आवश्यकता और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने पर बल दिया.