दरभंगा : नगर के विकास को और रफ्तार मिलने वाली है. विकास गति तेज करने के लिए निगम को सात करोड़ 85 लाख 44 हजार 167 रुपये मिलेंगे. जेनरल बेसिक ग्रांट मद में 14वें वित्त्त आयोग की अनुशंसा पर यह राशि स्वीकृत की गयी है. केंद्र की ओर से वित्त्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर निगम को पैसा मिलेगा. स्वीकृत राशि निगम के पीएल खाता में ऑनलाइन भेजी जायेगी.
राशि का उपयोग 40 फीसदी विकास मद में, 30 फीसदी जलापूर्ति आदि में तथा 30 फीसदी वेतन मद में किया जायेगा. इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मंडल ने पत्र जारी किया है.