21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला बना बाल मजदूरी बंद करने का संदेश

तीन किमी तक बनायी गयी थी मानव शृंखला सिंहवाड़ा : चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान के पांचवें दिन सोमवार को बनौली से माधोपुर गांव तक करीब तीन किमी लंबी मानव श्रृंखला सब सेंटर की ओर से बनायी गयी. इसमें चाइल्ड लाइन के ललित रंजन दत्त, मनोहर कुमार झा, चांदनी कुमारी, मनीष कुमार, राधेश्याम ठाकुर, सुनील पासवान के […]

तीन किमी तक बनायी गयी थी मानव शृंखला

सिंहवाड़ा : चाइल्डलाइन दोस्ती अभियान के पांचवें दिन सोमवार को बनौली से माधोपुर गांव तक करीब तीन किमी लंबी मानव श्रृंखला सब सेंटर की ओर से बनायी गयी. इसमें चाइल्ड लाइन के ललित रंजन दत्त, मनोहर कुमार झा, चांदनी कुमारी, मनीष कुमार, राधेश्याम ठाकुर, सुनील पासवान के साथ जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने हाथ में बाल-मजदूरी बंद करो, बाल-विवाह बंद करो, बच्चों को अधिकार मिले, बाल हितों का संरक्षण सरीखे संदेश लिखित तख्तियां थाम रखी थी.
भवन का किया उद्घाटन : कमतौल/जाले. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सात करोड़ 38 लाख की लागत से नवनिर्मित सूचना प्राैद्योगिकी केंद्र भवन का उद्घाटन सोमवार को शिलापट्ट का अनावरण व फीता काटकर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस अवसर पर विधायक जीवेश कुमार, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, विजय कुमार मिश्र, प्रखंड प्रमुख फूलो बैठा, उप प्रमुख अब्दुल राजिक, डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार मंचासीन थे.
वहीं बीडीओ राजेश कुमार, बीएओ कमलदेव प्रसाद, जदयू के मनोज दास, नरेंद्र पटेल, संजय महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार झा, महिला मोर्चा की अंजनी निषाद समेत प्रखंड के सभी अधिकारी, कर्मचारी, दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें