जिला खेल पदाधिकारी के स्तर पर भी बरती गयी लापरवाही : डीएम
Advertisement
दरभंगा में मैराथन के नाम पर ठगी, प्रतिभागियों का हंगामा
जिला खेल पदाधिकारी के स्तर पर भी बरती गयी लापरवाही : डीएम दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान से लेकर बाघ मोड़ व बेला मोड़ तक आयोजकों की कुव्यवस्था से आक्रोशित बिहार इंटरनेशल मैराथन दौड़ में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागियों ने जमकर बवाल मचाया. अहले सुबह प्रतिभागियों ने आयोजकों पर टी शर्ट, जूस की […]
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान से लेकर बाघ मोड़ व बेला मोड़ तक आयोजकों की कुव्यवस्था से आक्रोशित बिहार इंटरनेशल मैराथन दौड़ में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागियों ने जमकर बवाल मचाया. अहले सुबह प्रतिभागियों ने आयोजकों पर टी शर्ट, जूस की व्यवस्था नहीं करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए खेल मैदान में लगे शामियाना को आग के हवाले कर दिया.
इसके बाद सभी प्रतिभागी बाघमोड़ पहुंच गए. वहां सड़क जाम कर आगजनी करते हुए होर्डिंग, रिक्शा, ठेला व चाय आदि की दुकान में तोड़फोड़ की. चौक पर बने पुलिस केबिन को तोड़ दिया. इस दौरान कई वाहन चालकों के साथ मारपीट की गयी. कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया गया. उपद्रव के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
मामला बिगड़ता देख वरीय अधिकारियो के साथ सिटी एसपी योगेंद्र कुमार पहुंचे. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया. मामले को लेकर प्रतिभागियों की ओर से विश्वविद्यालय थाना में मैराथन दौड़ के आयोजनकर्ता रमणजी यादव सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर 30 लाख रुपये वसूल कर ठगी की गयी है.
प्रतिभागियों ने बताया कि बिहार इंटरनेशनल मैराथन दौड़ की एक वेबसाइड है, जिसे ऑल इंडिया स्तर की संस्था रनिंग इंडिया की वेबसाइड से लिंक कर दिया गया था. इस माध्यम से आयोजन की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. बिहार के अलावा देश-विदेश के लगभग दो हजार धावकों ने ऑन व ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रतियोगिता के पांच वर्गो में प्रथम स्थान पर रहने वाले 10 प्रतिभागियों को नकद राशि देने की घोषणा की गयी थी.
प्रतिभागियों के अनुसार वेस्टइंडीज से तीन व केन्या से तीन युवक व एक युवती भी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे. हालांकि उपद्रव के बाद ये लोग कहां गये, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उधर, मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के लिए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है. जिला खेल पदाधिकारी को फेडरेशन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement