दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ के जवान की तत्परता से एक महिला यात्री की जान बच गयी. अगर एक क्षण की भी देरी होती तो हादसा तय था. इसे लेकर आरपीएफ जवान चंदन कुमार की खूब सरहाना हो रही है. जानकारी के अनुसार नई दिल्ली जाने के लिए 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट प्लेटफॉर्म संख्या एक से खुली.
इसी दौरान 55-60 वर्ष की एक महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी. ट्रेन के गति पकड़ लेने की वजह से वह गाड़ी के साथ घिसटने लगी. महिला ट्रेन के नीचे जाने लगी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे आरपीएफ के जवान चंदन कुमार ने पूरी चपलता से उसे बाहर खींच लिया और उसकी जान बच गयी. यह पूरा दृश्य जंक्शन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. महिला इसके बाद चली गयी. उसका नाम-पता नहीं जाना जा सका. बताया जाता है कि जवान चंदन दरभंगा जंक्शन पर हाजीपुर से अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर आये हैं.