बहेड़ी : गोबराही गांव के छठ घाट पर शनिवर की देर शाम टेंट हाउस संचालक गणेश राम (21) की मौत करंट से हो गयी. वह छठ घाट पर लाइट लगा रहा था. इसी क्रम में लोहे की पाइप नदी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट विद्युत उर्जा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से गणेश की मृत्यु मौके पर ही हो गयी. वहीं उसका साथ देर रहा मजदूर संजीत राम झुलस गया. गणेश स्थानीय रामप्रसाद राम का पुत्र था.
वह टेंट का व्यवसाय कर परिवार का जीवन यापन करता था. उसकी मौत से परिवार सहित गांव में मातम छा गया. बताया जाता है कि पर्व की ध्यान में रखते हुए घाट पर मौजूद लोगों ने घटना को सुबह तक परिजनों से छिपाये रखा. छठ व्रती मां डोमनी देवी के अर्घ देकर लौटने पर लोगों ने गणेश का शव परिजनों के हवाले करते हुए घटना की जानकारी दी. शव देखते ही पत्नी पूनम देवी के चित्कार से गांव गूंज गया. माता डोमनी देवी बेसुध होकर विलाप करती हुई भगवान को कोसने लगी. बताया जाता है कि गणेश की शादी दो वर्ष पूर्व थी. उसे आठ महीने की जुड़वा पुत्री है.
दो बाइक सवार घायल
जाले. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया. घायलों में राढ़ी उत्तरी पंचायत के भ्रवरपुरा गांव निवासी राम नारायण यादव का 32 वर्षीय पुत्र राम किशोर यादव तथा धमाद निवासी नारायण यादव का 39 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव बताया जाता है.