28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थियेटर देख लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

शवनगर घाट में थियेटर के भीतर अनजान व्यक्ति से हुआ था विवाद बिरौल/ घनश्यामपुर : थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट में चल रहे शोभा सम्राट थिएटर देखकर बाइक से लौट रहे बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी स्व. भिखारी आचार्य के 18 वर्षीय पुत्र माधव आचार्य को अज्ञातबदमाशों ने कोर्थू जाने वाली सड़क में पुल […]

शवनगर घाट में थियेटर के भीतर अनजान व्यक्ति से हुआ था विवाद

बिरौल/ घनश्यामपुर : थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट में चल रहे शोभा सम्राट थिएटर देखकर बाइक से लौट रहे बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी स्व. भिखारी आचार्य के 18 वर्षीय पुत्र माधव आचार्य को अज्ञातबदमाशों ने कोर्थू जाने वाली सड़क में पुल के समीप गोली मार दी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. इसमें माधव बुरी तरह से जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार माधव घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवनगर घाट में चल रहे थिएटर देखने गया था. इस क्रम में एक अनजान व्यक्ति के साथ मारपीट हो गयी. दोनों लड़ते-लड़ते बाहर निकल गये. कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर ननिहाल परशुराम झा के यहां माधव अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था. पुल के समीप जैसे ही पहुंचा कि अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी.
गोली बाएं जांघ में लगते ही वह मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर गया. एक साथी द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के लोग जमा हो गये. उसे गाड़ी पर लाद कर इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया, जहां स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि वह पीएमसीएच में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि थिएटर देख रहे उसके साथ अवैध रूप से क्षेत्र में बेच रहे दो शराब माफिया के साथ मारपीट हो गयी. अनजान में अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. हालांकि इसका खुलासा तो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें