24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक एकाउंट हैक कर किया सांप्रदायिक तनाव की कोशिश

यूजर ने थाने में दर्ज की शिकायत, कांड अंकित छानबीन में जुटी पुलिस, स्थिति सामान्य जाले : देउरा-बंधौली सहित प्रखंड क्षेत्र में बुधवार चार सितंबर कोअचानक सांप्रदायिक तनाव गहराने लगा. इसकी हकीकत सामने आते ही लोगों ने मामले को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. बता दें कि तीन सितंबर को देउरा-बंधौली निवासी रामबाबू गुप्ता की […]

यूजर ने थाने में दर्ज की शिकायत, कांड अंकित

छानबीन में जुटी पुलिस, स्थिति सामान्य

जाले : देउरा-बंधौली सहित प्रखंड क्षेत्र में बुधवार चार सितंबर कोअचानक सांप्रदायिक तनाव गहराने लगा. इसकी हकीकत सामने आते ही लोगों ने मामले को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. बता दें कि तीन सितंबर को देउरा-बंधौली निवासी रामबाबू गुप्ता की फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर उसपर एक समुदाय विशेष के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग कर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते वह पोस्ट दोनों संप्रदाय के लोगों के बीच वायरल होता चला गया. इधर, इस गतिविधि की जानकारी मिलते ही रामबाबू गुप्ता थाना पहुंचे.

वहां अपना फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने की शिकायत थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक से की. थानाध्यक्ष ने इस शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. किसी असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. पुलिस दोषी को जल्द ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है. इधर, थाने में शिकायत किए जाने के बाद दोनों संप्रदाय के बीच माहौल सामान्य होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें