वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग माध्यम से तीन पीएसएस का करेंगे उद्घाटन
Advertisement
24.95 करोड़ की लागत से तैयार बिजली परियोजनाओं का सीएम आज करेंगे उद्घाटन व कार्यारंभ
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग माध्यम से तीन पीएसएस का करेंगे उद्घाटन पिछले साल 10 अगस्त को सीएम ने परियोजनाओं की रखी थी आधारशिला दरभंगा : जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भरपूर बिजली मिल सके इसे लेकर विभाग ने एक कदम और बढ़ा ली है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना में सिंचाई परिसर […]
पिछले साल 10 अगस्त को सीएम ने परियोजनाओं की रखी थी आधारशिला
दरभंगा : जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भरपूर बिजली मिल सके इसे लेकर विभाग ने एक कदम और बढ़ा ली है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना में सिंचाई परिसर स्थित अधिवेशन भवन से रिमोट दबा कर करोड़ों की लागत से निर्मित तीन पावर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वहीं एक पीएसएस का कार्य आरंभ किया जायेगा. लहेरियासराय स्थित आंबेडकर सभागार में एनआइसी सेंटर से सुबह 11.30 बजे उद्घाटन व कार्य आरंभ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के मौजूदगी में की जायेगी.
तीन उपकेंद्र का उद्घाटन, एक का कार्य आरंभ: निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए 24.95 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन पीएसएस का उद्घाटन तथा एक पीएसएस का कार्यारंभ होगा. ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र की योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत में 6.28 करोड़ रुपये के लागत से पांच-पांच एमवीए ट्रांसफाॅर्मर क्षमता वाले केवटी के जलवाड़ा, 7.36 करोड़ रुपये की लागत से जाले के मुरैठा तथा 6.58 करोड़ रुपये की लागत से बहेड़ी के अटहर उतरी में उपकेंद्र का उद्घाटन शामिल है. इन उपकेंद्रों से किसानों को खेती में सुविधा को ध्यान में रखते हुये दो-दो एग्रीकल्चर फीडर भी निकाले गये है. आइपीडीएस योजना के तहत बंगाली टोला स्थित अंचल कार्यालय परिसर में 4.73 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 10-10 एमवीए क्षमता के पीएसएस का कार्य आरंभ किया जायेगा.
एक साल पहले रखी थी आधारशिला
पीएसएस निर्माण को लेकर सिमरी, केवटी के जलवाड़ा, जाले के मुरैठा एवं लक्ष्मीसागर के पशुपालन विभाग की जमीन पर पीएसएस निर्माण के लिए सीएम ने 10 अगस्त 2018 को रिमोट के माध्यम से आधार शिला रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement