दरभंगा : डीटीओ राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को भेजे त्यागपत्र में श्री कुमार ने कहा है कि वर्तमान सिस्टम में आत्मसम्मान, स्वाभिमान व गरिमा की रक्षा के साथ कर्तव्यों का पालन करने में वह समर्थ नहीं हो पा रहे हैं. मालूम हो कि अपने क्षतिग्रस्त सरकारी भवन की मरम्मत को लेकर श्री कुमार भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार से लगातार आग्रह कर रहे थे. बार-बार आग्रह के बाद भी आवास की मरम्मत नहीं करायी जा रही थी.
उल्टे भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कई तरह का आरोप श्री कुमार पर लगाते हुए विभागीय कर्मचारी व संवेदकों के साथ पिछले दिनों अपने कार्यालय में धरना पर बैठ गये.
बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने बैठक कर अभियंता की हरकत की निंदा की थी. संघ के जिला अध्यक्ष सह एडीएम विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार द्वारा डीटीओ राजीव कुमार को बेवजह बदनाम करने की बात कही गयी थी. संघ की बैठक में लिये गये निर्णय के बावजूद इस मामले में जिला प्रशासन या प्रदेश स्तर से समुचित निर्णय नहीं लिये जाने से आहत श्री कुमार ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया.