जिलाधिकारी के जनता दरबार में आम जनता से संबंधित समस्याओं की हुई सुनवाई संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन का दिया निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित नवनिर्मित सभाकक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आम जनता से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की गयी. जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आगंतुक आम जनता से संबंधित समस्याओं सुनवाई क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त मामलों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया. आयोजित जनता दरबार में निजी कृषि योग्य भूमि से मिट्टी काटने, बासगीत पर्चा से संबंधित भूमि पर जबरन कब्जा करने, भू अतिक्रमण, आपूर्ति सहित अन्य से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. जिसके समयबद्ध निष्पादन के लिए क्रमश:अंचलाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सिमरी बख्तियारपुर, एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देशित किया. जिलाधिकारी के निदेशानुसार प्रत्येक शुक्रवार राजपत्रित अवकाश को छोड़कर समाहरणालय स्थित नवनिर्मित सभा कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

