दरभंगा : बागमती नदी का जलस्तर में शनिवार से फिर वृद्धि शुरू हो गयी है. इससे शहरवासी एक बार फिर बाढ़ आने की आशंका से संशकित हो उठे हैं. वहीं जिन मोहल्लों में बाढ़ का पानी कम होने लगा था, उनमें से अधिकांश में दुबारा पानी प्रवेश करने लगा है. इससे समस्या विकराल होने लगी है. मालूम हो कि बागमती नदी का जलस्तर पिछले चार दिनों से स्थिर था. नदी के पश्चिम तथा शहर के उत्तरी हिस्से में फैले पानी में कमी आनी शुरू हो गयी थी. लोग अभी राहत महसूस कर ही रहे कि कि पानी के फिर से बढ़ जाने से शहरवासी सशंकित हो उठे हैं.
Advertisement
वार्ड 23 में दोबारा प्रवेश करने लगा बाढ़ का पानी
दरभंगा : बागमती नदी का जलस्तर में शनिवार से फिर वृद्धि शुरू हो गयी है. इससे शहरवासी एक बार फिर बाढ़ आने की आशंका से संशकित हो उठे हैं. वहीं जिन मोहल्लों में बाढ़ का पानी कम होने लगा था, उनमें से अधिकांश में दुबारा पानी प्रवेश करने लगा है. इससे समस्या विकराल होने लगी […]
वार्ड आठ, नौ व 23 का टोला-मोहल्ला पहले से ही बाढ़ के पानी से भरा हुआ है. बीते दो दिनों से इन वार्डों के मोहल्लों में घुसे बाढ़ के पानी में कमी आने से लोगों ने राहत का सांस ली थी. नदी के पानी में फिर से वृद्धि होने के कारण क्षेत्रवासियों को मोहल्ला फिर से डूबने का डर सताने लगा है. विस्थापितों को पानी कम होने से जल्द ही घर लौट जाने की जहां उम्मीद बंधी थी, वहीं पानी में फिर से हो रही बढ़ोतरी के कारण उनके चेहरे पर मायूसी छा गयी है.
पशुपालकों चारा का जुगाड़ करने के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर हैं. इसमें सबसे अधिक महिलाओं को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. दूसरी ओर वार्ड दो व तीन के हिस्सों में पानी अब भी जमा है. यहां बता दें कि वर्ष 2004 में शहर बाढ़ से प्रभावित हुआ था. इसके बाद से अगर बाढ़ से शहर प्रभावित हुआ भी है तो आंशिक रूप से निचले इलाके में ही बाढ़ ने दस्तक दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement