17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटसोर्सिंग नहीं करने के आश्वासन पर काम पर लौटे नगर निगम कर्मी

दरभंगा : आउटसोर्सिंग के खिलाफ मंगलवार से नगर निगम के सभी कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय से लेकर गली-मुहल्लों के साफ-सफाई से लेकर अन्य काम ठप रहा. कार्यालय के सभी प्रशाखाओं में दिनभर ताला लटके रहे. आमजन व विभाग से संबंधित एक भी कार्य नहीं हो सका. निगम के तमाम कर्मचारी […]

दरभंगा : आउटसोर्सिंग के खिलाफ मंगलवार से नगर निगम के सभी कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से कार्यालय से लेकर गली-मुहल्लों के साफ-सफाई से लेकर अन्य काम ठप रहा. कार्यालय के सभी प्रशाखाओं में दिनभर ताला लटके रहे.

आमजन व विभाग से संबंधित एक भी कार्य नहीं हो सका. निगम के तमाम कर्मचारी अध्यक्ष शशिकांत मिश्र की अध्यक्षता में कार्यालय बरामदे पर बैठ सरकार व निगम प्रशासन के विरोध में दिनभर नारे लगाते रहे. अधिकारियों व सशक्त स्थायी समिति सदस्यों के साथ वार्ता के बाद संघ ने तत्काल हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लेते हुए बुधवार से काम पर लौटने का निर्णय लिया.
महज एक दिन के हड़ताल में शहर की सूरत बदहाल दिखा. कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में साफ-सफाई व कचरे का उठाव नहीं होने के गंदगी का भरमार लग गया. कूड़े को इधर-उधर फैलने से लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ा. सोमवार को वर्षा के कारण सड़कों पर जमा कचरा नाला में जाने से निकासी अवरुद्ध होने से लोगों को जलजमाव से भी दो-चार होना पड़ा.
आउटसोर्स के विरोध में निगम कार्यालय में धरना पर बैठने वालों में राजाराम, अनिल कुमार, वीरेंद्र झा, राकेश राम, गीता देवी, दीपक राम, वप्पी राम, जगमोहन राय, कमरे आलम, शिवशंकर राय, फौदार राम, श्याम राम, अमानुल्लाह खां, अमरनाथ राय, रविशंकर कुमार यादव, राकेश कुमार, संजीव राम, गणेश प्रधान, संतोष कुमार, रवि कुमार शामिल है. नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम, जेइ जितेंद्र कुमार, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार मौजूद रहे.
13 जून को आॅउटसोर्स पर सशक्त स्थायी समिति ने लगायी थी मुहर
सरकार के आउटसोर्सिंग के निर्णय पर गत 13 जून को बुलायी गयी सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक में तीन संशोधनों के साथ विज्ञापन प्रकाशित करने की स्वीकृति सदस्यों ने दिया था. हालांकि डिप्टी मेयर बदरुजमां खां सहित चार सदस्य आॅउटसोर्स लागू करने को लेकर असहमत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें